20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, 5000 रुपये में 3 महीने की Online Class

JMI Short Term Course Admission 2025: अगर आप घर बैठकर अपने स्किल्स डेवलप करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार ऑफर है. दिल्ली की मशहूर जामिया मिल्लिया इंस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI University) की तरफ से 42 शॉर्ट टर्म और स्किल बेस्ड कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

JMI Short Term Course Admission 2025: अगर आप बिना किसी लंबे कोर्स में फंसे जल्दी से कोई नया स्किल सीखना चाहते हैं तो जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है. JMI की तरफ से 42 शॉर्ट टर्म और स्किल बेस्ड कोर्स (JMI Short Term Course) के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन कोर्सेज का फायदा यह है कि आप कम समय में जरूरी स्किल सीखकर जॉब या फ्रीलांसिंग के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. आइए आसान भाषा में पूरा अपडेट जानते हैं.

JMI Short Term Course: 42 कोर्स लॉन्च

दिल्ली की जानी-मानी जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने इस बार कुल 42 शॉर्ट टर्म कोर्स लॉन्च किए हैं. इनमें से 11 कोर्स ऑनलाइन मोड में हैं जबकि 31 कोर्स ऑफलाइन में कराए जाएंगे. कोर्स की अवधि भी आपकी जरूरत के हिसाब से रखी गई है. आपको 3 महीने और 6 महीने वाले दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं. मतलब आप अपनी सुविधा के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं.

शॉर्ट टर्म कोर्स में कैसे लें एडमिशन?

इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए QR Code को स्कैन करना होगा. जैसे ही आप QR Code स्कैन करते हैं, रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाता है जहां आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर भी इन कोर्सेज की डिटेल्स और नोटिफिकेशन दिया गया है.

JMI Short Term Course Admission Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 30 नवंबर 2025 से अपने आवेदन करना होगा. बता दें कि इसके लिए क्लासेस जनवरी 2026 से शुरू हो जाएंगी. इसमें शॉर्ट टर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन स्किल बेस्ड कोर्स कराए जा रहे हैं. इन कोर्स की डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

कोर्स और फीस स्ट्रक्चर

जामिया ने इस बार डिजिटल मार्केटिंग से लेकर AI और मशीन लर्निंग तक कई मॉडर्न स्किल वाले कोर्स शुरू किए हैं. बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस सिर्फ 5000 रुपये रखी गई है. यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन है और 3 महीने में पूरा हो जाता है. हर दिन एक घंटे की क्लास होगी जिसमें सोशल मीडिया प्रमोशन, मार्केटिंग टूल्स और ऑनलाइन ब्रांडिंग जैसी स्किल सिखाई जाएगी.

वहीं, जिन छात्रों को AI और मशीन लर्निंग में दिलचस्पी है उनके लिए भी अच्छी खबर है. इस कोर्स की फीस 15000 रुपये है और यह भी ऑनलाइन उपलब्ध है. इसमें भी 3 महीने तक रोज एक घंटे की क्लास रखी गई है. यह कोर्स आपको नई टेक्नोलॉजी की शुरुआती समझ देता है.

यह भी पढ़ें: Google माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट देकर छा गया ये कॉलेज, 38 छात्रों को 50 लाख से ज्यादा का पैकेज

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel