19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM Lucknow में रिकॉर्ड प्लेसमेंट, 580 से ज्यादा ऑफर, हाईएस्ट पैकेज 47 लाख का

IIM Lucknow Placement: आईआईएम लखनऊ की Summer Placement रिपोर्ट 2025-27 बैच के लिए काफी शानदार रही है. इस साल छात्रों को 580 से ज्यादा ऑफर्स मिले हैं. यहां सबसे बड़ा स्टाइपेंड भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा है. IIM लखनऊ ने यह सफलता यह दिखाने के लिए भी हासिल की है कि उसकी इंडस्ट्री कनेक्शन और छात्रों की तैयारी कितनी मजबूत हैं.

IIM Lucknow Placement: आईआईएम लखनऊ की 2025-27 बैच की समर प्लेसमेंट इस बार कमाल की रही है. कॉलेज के स्टूडेंट्स को 580 से ज्यादा जॉब ऑफर मिले हैं. इतना ही नहीं, इस बार का स्टाइपेंड भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 47 लाख रुपये का देखा गया है. इसमें 3.95 लाख रुपये हर महीने का स्टाइपेंड ऑफर किया गया है.

IIM Lucknow Placement: कैसा रहा इस बार का प्लेसमेंट?

आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow) की तरफ से जारी प्लेसमेंट रिपोर्ट बताती है कि इस बार Domestic Stipend (घरेलू स्टाइपेंड) सबसे हाई पर पहुंचा है. इस रिपोर्ट के अनुसार हाईएस्ट स्टाइपेंड 3.95 लाख रुपये प्रति माह तक गया है. वहीं, इंटरनेशनल स्टाइपेंड की बात करें तो वह 2.50 लाख रुपये प्रति माह तक रहा है.

आईआईएम लखनऊ ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 41वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (एबीएम) के 22वें बैच के लिए समर इंटर्नशिप रिपोर्ट जारी किया है. इस रिकॉर्ड प्रदर्शन से यह साफ होता है कि IIM Lucknow ने छात्रों को सही तरीके से तैयार किया है और इंडस्ट्री द्वारा उस टैलेंट पर भरोसा जताया है.

समर प्लेसमेंट रिपोर्ट

इस साल समर प्लेसमेंट सीजन छात्रों के लिए काफी अच्छा रहा. पिछले सालों के मुकाबले इस बार कंपनियों ने ज्यादा ऑफर दिए और स्टाइपेंड (stipends) में भी बढ़ोतरी देखी गई. इस बार सबसे घरेलू स्टाइपेंड 3.95 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंचा, जो अब तक का शानदार आंकड़ा है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय वजीफा 2.5 लाख रुपये प्रति माह तक गया, जिससे साफ दिखता है कि ग्लोबल कंपनियों की दिलचस्पी भारतीय टैलेंट में बढ़ रही है.

औसतन छात्रों को लगभग 1.67 लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिला, जबकि मीडियन यानी औसत मध्य वजीफा 1.72 लाख रुपये प्रति माह रहा. इसका मतलब है कि ज्यादातर छात्रों को एक अच्छा और स्थिर पैकेज मिला है.

सबसे खास बात यह रही कि टॉप 50% छात्रों ने औसतन 2.18 लाख रुपये प्रति माह तक का स्टाइपेंड हासिल किया. इससे यह भी साबित होता है कि मेहनती और स्किल्ड स्टूडेंट्स के लिए कंपनियों में काफी अच्छे मौके मौजूद हैं.

कुल मिलाकर, इस साल का समर प्लेसमेंट सीजन छात्रों के लिए उम्मीदों से बेहतर रहा. न सिर्फ पैकेज बढ़े, बल्कि नई-नई कंपनियों ने भी कैंपस विजिट किया, जिससे छात्रों के पास चुनने के लिए पहले से ज्यादा विकल्प मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: बिहार के कॉलेज से Google में एंट्री, शनमुख बनीं Software Engineer

आईआईएम लखनऊ की फीस कितनी है?

IIM लखनऊ (IIM Lucknow) में MBA प्रोग्राम की कुल फीस लगभग 19.25 लाख है. यह फीस छह सत्रों (terms) में चुकानी होती है. पिछले साल की तुलना में फीस में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. एससी (SC) और एसटी (ST) कैटेगरी के छात्रों के लिए फीस स्ट्रक्चर थोड़ा अलग हो सकता है, क्योंकि उन्हें कुछ छूट और स्कॉलरशिप मिलती हैं.

आईआईएम लखनऊ में प्लेसमेंट कैसे हैं?

IIM लखनऊ (IIM Lucknow) ने इस बार अपने इतिहास के सबसे बड़े बैच के लिए 100% प्लेसमेंट हासिल किया है. 576 छात्रों के लिए 600 से ज्यादा ऑफर आए. स्टूडेंट्स को कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, आईटी, एनालिटिक्स, सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशंस और ई-कॉमर्स जैसी फील्ड्स में टॉप कंपनियों ने जॉब दी. यह दिखाता है कि IIM लखनऊ के स्टूडेंट्स की मार्केट में बहुत अच्छी डिमांड है.

क्या आईआईएम लखनऊ अन्य आईआईएम से बेहतर है?

IIM लखनऊ और IIM मुंबई, दोनों ही देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में गिने जाते हैं. NIRF रैंकिंग 2024 में IIM मुंबई 6वें और IIM लखनऊ 7वें स्थान पर है. दोनों संस्थान कई सालों से लगातार टॉप 10 में बने हुए हैं. हर साल ये दोनों कॉलेज शानदार प्लेसमेंट और उच्च गुणवत्ता की मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel