IGNOU PhD Admission 2025: अगर आप भी इग्नू से पीएचडी करना चाहते हैं तो ये काम की खबर है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने 24 विषयों में पीएचडी कार्यक्रम के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है. IGNOU के पीएचडी कोर्स के लिए एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा.
IGNOU PhD Admission 2025: साइंस, लॉ समेत 24 विषयों से कर सकते हैं पीएचडी
इग्नू ने साइंस, मैनेजमेंट, एजुकेशन और लॉ समेत 24 विषयों के लिए पीएचडी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou-phd.samarth.edu.ir पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU PhD Entrance Exam Date: कब होगी परीक्षा?
इग्नू के पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी, जिसका आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है.
IGNOU PhD Eligibility: देखें योग्यता
- JRF के साथ वैलिड UGC NET
- वैलिड UGC NET Score
IGNOU PhD Selection Process: यहां देखें चयन प्रक्रिया
- JRF कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा
- JRF के साथ वैलिड यूजीसी नेट वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में 100 प्रतिशत वेटेज होगा (इंटरव्यू में 3 भाग होंगे, जिनमें रिसर्ट मैथेडोलॉजी -40 प्रतिशत, विषय डोमेन -40 प्रतिशत और कम्युनिकेशन स्किल -20 प्रतिशत होगा)
IGNOU Admission Application Fees: 1000 रुपये है आवेदन शुल्क
इग्नू पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.
IGNOU Reservation: इन वर्ग वाले कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं सीट
IGNOU पीएचडी कार्यक्रम की कुल सीटों का 5 प्रतिशत विकलांक कैटेगरी से आने वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित किया जाएगा (40 % से कम विकलांगता वाले कैंडिडेट्स). हालांकि, विकलांगता वाले कैंडिडेट्स को SC/ST/OBC और जनरल में शामिल नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इस राज्य के पास है सबसे ज्यादा IIT, देखें आपके State का क्या है हाल