11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech कंप्यूटर साइंस का दबदबा हुआ कम, इस ब्रांच को मिला 71 लाख का पैकेज

Best BTech Branch: बीटेक की बात आते ही आम तौर पर दिमाग में एक ही ब्रांच घूमती है वो है कंप्यूटर साइंस. इस बार कहानी पलट गई है. IIIT Guwahati की नई प्लेसमेंट रिपोर्ट देखकर कई लोग हैरान हैं क्योंकि जिस BTech CSE को हमेशा से प्लेसमेंट किंग माना जाता है. वही ब्रांच इस बार हाईएस्ट पैकेज में पीछे रह गई है.

Best BTech Branch for Placement: गुवाहाटी में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Guwahati) में प्लेसमेंट शानदार होता है. इस कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बेहतर प्लेसमेंट बीटेक ECE ब्रांच में देखा गया है. कई सालों से बीटेक कंप्यूटर साइंस को प्लेसमेंट में टॉप माना जाता है लेकिन इस बार ECE ब्रांच ने बाजी मार ली है.

Best BTech Branch: CSE से ज्यादा चर्चा में ECE

IIIT Guwahati में इस साल प्लेसमेंट सीजन में कुल 206 छात्रों ने हिस्सा लिया. इनमें से 151 छात्र कंप्यूटर साइंस से थे और 55 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन यानी ECE से. ऑफर की संख्या देखें तो CSE को 127 और ECE को 34 जॉब ऑफर मिले. हालांकि ऑफर ज्यादा मिलने के बाद भी सबसे बड़ा पैकेज ECE का रहा, जिससे पूरा ध्यान इसी ब्रांच पर टिक गया.

IIIT Guwahati Placement 2025 Check Here

औसत सैलरी में CSE हुआ आगे

अगर औसत सैलरी को देखें तो CSE इस बार भी आगे रहा. CSE छात्रों को 17.66 LPA का एवरेज पैकेज मिला. वहीं ECE का औसत पैकेज 13.59 LPA रहा. दोनों ब्रांच मिलाकर ओवरऑल एवरेज पैकेज 16.75 LPA तक पहुंचा. कंप्यूटर साइंस ने अपनी परफॉर्मेंस बरकरार रखी लेकिन ECE ने हाईएस्ट पैकेज से सबको चौंका दिया.

हाईएस्ट पैकेज में ECE का बड़ा धमाका

सबसे दिलचस्प आंकड़ा हाईएस्ट पैकेज का रहा. इस साल का सबसे बड़ा ऑफर 71 LPA का था और यह ECE छात्र को मिला. वहीं CSE के लिए हाईएस्ट पैकेज 58.3 LPA दर्ज किया गया. ओवरऑल भी यही 71 LPA इस प्लेसमेंट सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट रहा. इससे यह साफ है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के छात्रों के लिए इस बार बड़ा मौका बना.

जहां तक प्लेसमेंट प्रतिशत की बात है, CSE ने 70.86% के साथ टॉप किया. दूसरी ओर ECE का प्लेसमेंट प्रतिशत 56.36% रहा. कुल मिलाकर IIIT Guwahati का ओवरऑल प्लेसमेंट प्रतिशत 66.99% रहा. जॉब मिलने के मामले में CSE ज्यादा सुरक्षित ब्रांच साबित हुई जबकि पैकेज के मामले में ECE ने बड़ा सरप्राइज दिया.

यह भी पढ़ें: BTech सिविल के बाद सरकारी नौकरी का खजाना, सैलरी होगी लाखों में

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel