21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar DElEd Admission 2026: बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट करें अप्लाई

Bihar DElEd Admission 2026: बिहार डीएलएड में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से डीएलएड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट-bsebdeled.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Bihar DElEd Admission 2026: बिहार डीएलएड में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड यानी BSEB की तरफ से DElEd Admission 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब जो भी छात्र दो साल के डीएलएड कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस बार की एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आसान भाषा में.

बिहार डीएलएड एडमिशन (Bihar DElEd Admission 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 24 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक होगा.

Bihar DElEd Admission 2026 Application: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर DElEd Admission 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और अपनी डिटेल्स भरें.
  • लॉगइन करके आवेदन फॉर्म पूरी जानकारी के साथ भरें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन पे करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

BSEB Bihar DElEd Admission 2026 Application Form यहां डायरेक्ट अप्लाई करें.

BSEB DElEd Admission Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

डीएलएड में आवेदन करने के लिए कुछ बेसिक योग्यता जरूरी है. कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 17 साल तय की गई है. इससे कम उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे.

BSEB ने दी जानकारी

BSEB DElEd Entrance Date: एग्जाम कब होगा?

BSEB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 10 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT मोड में होगी. एग्जाम डेट और सिटी की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी. इसलिए रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करना न भूलें.

यह भी पढ़ें: बिहार का टॉप बीटेक कॉलेज, Microsoft से Amazon जैसी कंपनी का बना फेवरेट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel