DU Admission 2025: अगर आप 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और अब दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-से कोर्स आपके करियर को सही दिशा में ले जा सकते हैं. डीयू न केवल देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है, बल्कि यहां से पढ़े लाखों छात्र आज देश-विदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों और सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं. यही वजह है कि हर साल लाखों छात्र यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं.
DU में अंडरग्रेजुएट (UG) लेवल पर सैकड़ों कोर्स ऑफर किए जाते हैं, लेकिन कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनकी डिमांड हर साल सबसे ज्यादा रहती है. ये कोर्सेज न केवल रोजगार के अच्छे अवसर देते हैं, बल्कि आपके स्किल्स और ज्ञान को भी एक नई ऊंचाई पर ले जाते हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि कौन-सा कोर्स आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा, तो हम आपके लिए लाए हैं डीयू के टॉप 10 सबसे पॉपुलर और करियर-ओरिएंटेड कोर्स की लिस्ट, जो हर साल हजारों स्टूडेंट्स की पहली पसंद होते हैं. आइए जानें वो कोर्स कौन-से हैं और उनमें करियर की क्या संभावनाएं हैं.
1. बी.कॉम (ऑनर्स)
कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए बी.कॉम ऑनर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है. इसमें अकाउंटिंग, फाइनेंस, बिजनेस लॉ जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. बैंकिंग, कॉर्पोरेट और फाइनेंस सेक्टर में करियर की बेहतरीन संभावनाएं होती हैं.
2. बीए (ऑनर्स) इंग्लिश
जो छात्र साहित्य, लेखन और रीडिंग में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह कोर्स आदर्श है. यह पत्रकारिता, कंटेंट राइटिंग और शिक्षा के क्षेत्र में करियर की राह खोलता है.
3. बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस
UPSC, लॉ या पब्लिक पॉलिसी की तैयारी करने वालों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.
4. बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी
मानसिक स्वास्थ्य और मानव व्यवहार में रुचि रखने वालों के लिए यह कोर्स उपयुक्त है.
5. बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस
टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और कोडिंग में रुचि रखने वालों के लिए यह डीयू का एक हाई डिमांड कोर्स है.
6. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
यह कोर्स माइक्रो और मैक्रोइकोनॉमिक्स की ठोस समझ देता है.
7. बीए प्रोग्राम (मल्टीडिसिप्लीनरी)
यह कोर्स ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और कॉमर्स का कॉम्बिनेशन ऑफर करता है.
8. बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स
साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए यह कोर्स शोध और टेक्निकल करियर की दिशा में रास्ता खोलता है.
9. बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)
बिजनेस और मैनेजमेंट में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए आदर्श कोर्स.
10. बीए (ऑनर्स) इतिहास
जो छात्र इतिहास, संस्कृति और सभ्यता में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह कोर्स परफेक्ट है.
Also Read: CUET College in Bihar: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगा सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला
Also Read: DU Placement 2025: डीयू के प्लेसमेंट में टूटेगा रिकॉर्ड, पुराने छात्र भी ले सकते हैं हिस्सा