16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BBA के लिए टॉप 5 सरकारी कॉलेज, देखें फीस और एडमिशन प्रोसेस

Top BBA Government Colleges in India: 12वीं के बाद अगर आपका मन बिजनेस और मैनेजमेंट की दुनिया में कदम रखने का है, तो BBA आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है. लेकिन असली दिक्कत आती है सही कॉलेज चुनने में. खासकर जब आप चाहते हैं कि कम फीस में पढ़ाई हो जाए और डिग्री की वैल्यू भी ज्यादा हो. भारत में कुछ सरकारी कॉलेज ऐसे हैं जो BBA या उससे मिलते-जुलते कोर्स को बहुत ही बेहतर तरीके से ऑफर करते हैं.

Top BBA Government Colleges in India: सरकारी कॉलेज न सिर्फ कम फीस में बेहतरीन शिक्षा देते हैं, बल्कि यहां प्लेसमेंट, फैकल्टी और इंटरनल ग्रोथ भी काफी अच्छी मिलती है. भारत में ऐसे कई सरकारी इंस्टीट्यूट हैं जो BBA या BBA के समान स्तर का कोर्स ऑफर करते हैं. चलिए जानते हैं टॉप 5 सरकारी कॉलेज (Top BBA Government Colleges) उनकी खासियतें, फीस और एडमिशन प्रोसेस के बारे में.

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS), Delhi

दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिस्सा SSCBS देश के सबसे बेहतरीन मैनेजमेंट कॉलेजों (Top BBA Government Colleges) में गिना जाता है. यहां BBA नाम से कोर्स नहीं होता लेकिन BMS कोर्स कराया जाता है जिसे BBA के बराबर माना जाता है. इसकी खास बात यह है कि यहां पढ़ाई का स्तर, प्रैक्टिकल एक्सपोजर, प्रोजेक्ट वर्क और प्लेसमेंट सब कुछ टॉप क्लास का होता है.

यहां की फीस प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले काफी कम रहती है और DU होने के कारण स्टूडेंट्स को कम बजट में हाई-क्वालिटी एजुकेशन मिल जाती है. BMS कोर्स की फीस पहले साल 13,785 रुपये है. यहां DU की Common University Entrance Test यानी CUET के जरिए एडमिशन मिलता है.

Sscbs Bms Fees Structure
Sscbs bms fees structure

SSCBS Delhi BMS Fees Structure यहां चेक करें.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली

जामिया मिलीया इस्लामिया की पहचान एक टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तौर पर है. यहां BBA कोर्स Centre for Management Studies के तहत कराया जाता है. इस यूनिवर्सिटी को NAAC ने A++ ग्रेड दिया है. जामिया मिलिया इस्लामिया अपना अलग एंट्रेंस एग्जाम कराती है. इस एग्जाम में अच्छा स्कोर आने पर BBA कोर्स में सीट मिल जाती है.

IIM Rohtak

IIM का नाम सुनते ही क्वालिटी की गारंटी मिल जाती है. IIM Rohtak देश के कुछ IIMs में से है जो BBA प्रोग्राम ऑफर करते हैं. इसे Integrated Programme in Management (IPM) भी कहा जाता है. जो स्टूडेंट 12th के बाद सीधे मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है.

यहां की पढ़ाई वर्ल्ड क्लास लेवल की होती है और प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहता है. IIM Rohtak IPMAT नाम की एंट्रेंस परीक्षा के जरिए BBA में एडमिशन देता है. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाता है.

DTU Delhi

DTU सिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं, बल्कि मैनेजमेंट के लिए भी काफी मशहूर है. यहां BBA का कोर्स बेहद स्ट्रक्चर्ड और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड है. DTU में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, केस स्टडीज़ और इंटरनल ट्रेनिंग पर खास जोर दिया जाता है.

यहां की फीस प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के मुकाबले काफी कम है और दिल्ली होने के कारण प्लेसमेंट के मौके भी अच्छे मिल जाते हैं. DTU में BBA कोर्स के लिए Common University Entrance Test (CUET) के स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. फीस की डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- dtu.ac.in विजिट करें.

IIM Kozhikode

IIM Kozhikode का IPM प्रोग्राम देश के सबसे टॉप इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट कोर्सेज में गिना जाता है. यह पांच साल का प्रोग्राम है जिसमें BBA + MBA दोनों शामिल होते हैं. इसके अलावा यहां ग्रेजुएशन लेवल पर BMS कोर्स होता है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए IIMK BMS एप्टीट्यूट टेस्ट पास करना होता है.

IIM Kozhikode की ब्रांड वैल्यू बहुत ज्यादा है और यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह के प्लेसमेंट मिलते हैं. यहां BMS की फीस 7,00,000 रुपये हर साल की है. फीस की डिटेल्स वेबसाइट- iimk.ac.in पर चेक करें.

Top BBA Government Colleges in India: कौन सा कॉलेज बेस्ट?

अगर आपका बजट कम है और आप दिल्ली में पढ़ाई करना चाहते हैं तो SSCBS, JMI और DTU आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. वहीं, करियर को सीधे मैनेजमेंट की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं और IIM ब्रांड का फायदा लेना चाहते हैं तो IIM Rohtak और IIM Kozhikode का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम काफी अच्छा है.

Thumb 005 1
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: IIM से करें फ्री कोर्स, PR सेल्स और एडवरटाइजिंग में सर्टिफिकेट

नोट: इन 5 सरकारी कॉलेजों के अलावा भी कई कॉलेज है जहां BBA कोर्स कम फीस में उपलब्ध है. यहां बताए कॉलेजों की फीस बदलती रहती है. ऐसे में छात्र संबंधित कॉलेज की वेबसाइट जरूर विजिट कर लें.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel