16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM से करें फ्री कोर्स, PR सेल्स और एडवरटाइजिंग में सर्टिफिकेट

IIM Free Course: अगर आप मार्केटिंग, सेल्स या मीडिया से जुड़े करियर की तैयारी कर रहे हैं, तो अब फ्री में कोर्स कर सकते हैं. IIM Bangalore यानी IIMB ने SWAYAM प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर दो फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं. इन कोर्सेज में आपको एडवरटाइजिंग, सेल्स और पब्लिक रिलेशंस की पूरी समझ आसान भाषा में दी जाएगी.

IIM Free Course: IIM Bangalore ने SWAYAM प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर PR, Sales और Advertising के फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं. ये कोर्स उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी हैं जो मार्केटिंग और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. कोर्स बिल्कुल फ्री हैं और पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है.

दोनों कोर्स 12 जनवरी 2026 से शुरू होंगे और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2026 रखी गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को swayam.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. IIMB इस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही 60 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध कराता है.

IIM Free Course Faculty: कौन पढ़ाएगा ये कोर्स?

Advertising and Sales कोर्स को Dr Bharti Singh पढ़ाएंगी, जो मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. यह कोर्स 10 हफ्तों तक चलेगा और इसकी अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2026 है. Advertising and Public Relations कोर्स अमिटी यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश के मीडिया स्टडीज विभाग की हेड और एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा पढ़ाया जाएगा. यह 8 हफ्तों का कोर्स है.

IIM Free Course on SWAYAM Portal यहां देखें डिटेल्स

कैसे लें एडमिशन?

दोनों कोर्स 12 जनवरी 2026 से शुरू हो रहे हैं. इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको SWAYAM की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2026 है, इसलिए समय रहते आवेदन जरूर करें.

सर्टिफिकेट पाने के लिए छात्रों को दो शर्तें पूरी करनी होंगी. पहली, असाइनमेंट में कम से कम 25 में से 10 अंक हासिल करने होंगे. दूसरी, फाइनल परीक्षा में 75 में से 30 अंक लाना जरूरी होगा. दोनों शर्तें पूरी करने पर ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यह फ्री कोर्स उन सभी के लिए शानदार अवसर है जो मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग और PR के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क्रेज कम, टॉप कंपनियों में बढ़ी इस जॉब प्रोफाइल की डिमांड

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel