IT Job: आईटी सेक्टर की दुनिया लगातार बदल रही है. जहां पहले हर जगह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पूछ थी, वहीं अब कंपनियां अपनी प्रायोरिटी बदल रही हैं. डेटा चोरी, सिस्टम हैक और साइबर हमलों ने कंपनियों को मजबूर कर दिया है कि वो अपने डिजिटल दरवाजे मजबूत करें. यही वजह है कि इस समय साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की डिमांड सबसे तेज बढ़ रही है.
IT Job में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की डिमांड
साइबर सिक्योरिटी की जरूरत अचानक बहुत तेजी से बढ़ी है. आज हर बिजनेस ऑनलाइन है और सभी का डेटा क्लाउड, सर्वर और डिजिटल नेटवर्क पर चल रहा है. इसी डिजिटलाइजेशन के साथ साइबर हमलों का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है. हैकर्स लगातार सिस्टम तोड़ने की कोशिश में रहते हैं और कंपनियां चाहती हैं कि उनका डेटा हर हाल में सुरक्षित रहे.
इसी वजह से पिछले कुछ सालों में साइबर सिक्योरिटी टीम हर कंपनी की सबसे जरूरी टीम बन चुकी है. डेटा की सुरक्षा, नेटवर्क की निगरानी और सिस्टम की मजबूती इन तीनों के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की भारी मांग है.
टॉप कंपनियों में हायरिंग
TCS, Infosys, Wipro, IBM, Accenture जैसी बड़ी भारतीय कंपनियों से लेकर Google, Amazon, Microsoft और Meta जैसी ग्लोबल दिग्गज भी साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स को सबसे ज्यादा हायर कर रही हैं. सिर्फ बड़ी कंपनियां ही नहीं, छोटे स्टार्टअप्स और फिनटेक कंपनियां भी डेटा सिक्योरिटी को प्राथमिकता दे रही हैं.
सैलरी की बात करें तो साइबर सिक्योरिटी इस समय आईटी सेक्टर की सबसे हाई-पेइंग नौकरी बन चुकी है. फ्रेशर्स को जहां 6 से 10 लाख रुपये सालाना पैकेज आसानी से मिल रहा है. वहीं अनुभव बढ़ने पर 12 से 20 लाख रुपये तक की कमाई आम है. एक्सपर्ट-लेवल स्किल वाले लोगों को 25 से 50 लाख रुपये सालाना तक ऑफर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: BTech ECE या IT, जानें किस ब्रांच में तगड़ी कमाई

