Bihar Best College BTech Admission 2025: बीटेक कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. JoSAA काउंसलिंग की पहली मॉक अलॉटमेंट लिस्ट जारी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस साल बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं वो मॉक लिस्ट के आधार पर च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप बिहार में रहकर बीटेक करना चाहते हैं वो आईआईटी पटना में एडमिशन ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि IIT पटना में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए और यहां की फीस कितनी है यहां देख सकते हैं.
Bihar Best College IIT Patna: आईआईटी पटना में एडमिशन
बिहार के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में राजधानी पटना में स्थित आईआईटी पटना का नाम सबसे ऊपर आता है. आईआईटी पटना में एडमिशन की प्रक्रिया JEE Advanced Score के आधार पर होती है. इसमें एडमिशन लेने के लिए हर साल हजारों छात्र च्वॉइस फिलिंग करते हैं.
ये भी पढ़ें: BTech एडमिशन मॉक अलॉटमेंट की पहली लिस्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IIT Patna BTech Cutoff: कितनी हो सकती है कटऑफ?
IIT पटना में BTech में प्रवेश पाने के लिए छात्र को JEE Advanced परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होता है. हर साल कटऑफ रैंक अलग-अलग होती है, जो कि स्ट्रीम, आरक्षण श्रेणी और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करती है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए टॉप ब्रांच जैसे – कंप्यूटर साइंस में एडमिशन पाने के लिए आमतौर पर AIR 1000 से 2500 के बीच रैंक चाहिए होती है.
IIT Patna Expected Cutoff: ब्रांच के अनुसार अनुमानित कटऑफ
ब्रांच | ओपनिंग रैंक | क्लोजिंग रैंक |
---|---|---|
कंप्यूटर साइंस (CSE) | 900 | 2500 |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 2500 | 4000 |
मैकेनिकल इंजीनियरिंग | 4000 | 6500 |
सिविल इंजीनियरिंग | 6000 | 9000 |
यह अनुमानित कटऑफ लिस्ट पिछले सालों के रिकॉर्ड्स के आधार पर तैयार की गई है. हालांकि, JoSAA Counselling में च्वॉइस फिलिंग के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इसे बाद कट ऑफ लिस्ट सामने आएगी.
IIT Patna Placement Record: कितने का प्लेसमेंट?
IIT पटना ने बीते कुछ वर्षों में प्लेसमेंट के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. संस्थान के छात्रों को देश-विदेश की नामी कंपनियों से ऑफर मिलते हैं, जिनमें Google, Microsoft, Amazon, Adobe, Flipkart और Qualcomm जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं. यहां के कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के छात्रों को सबसे अच्छा प्लेसमेंट मिलता है.
IIT Patna BTech Fees: कितनी है फीस?
से.सं. | सेमेस्टर | ट्यूशन फीस | हॉस्टल फीस | कुल फीस (रु.) |
---|---|---|---|---|
01 | प्रथम | 1,00,000 | ₹6,500 | ₹1,64,750 |
02 | द्वितीय | 1,00,000 | ₹5,000 | ₹1,25,000 |
- रिफंडेबल सिक्योरिटी (एक बार): 20,000 रुपये
- कैंपस सुविधाएं फीस: 5,000 रुपये
- अन्य संसाधन फीस: 14,000 रुपये
- जिमखाना फीस: 5,000 रुपये
- परिवहन फीस: 1,500 रुपये
- हेल्थ इंश्योरेंस (अनुमानित): 2,000 रुपये
IIT Patna BTech Fees Structure यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
IIT पटना में BTech के पहले सेमेस्टर में कुल फीस लगभग 164750 रुपये होती है. इसमें 100000 रुपये ट्यूशन फीस, 6500 हॉस्टल फीस के अलावा कई एकमुश्त शुल्क शामिल होते हैं. इन एकमुश्त फीस में 20000 रुपये सिक्योरिटी (रिफंडेबल), 5000 कैंपस सुविधा फीस, 14000 रुपये संसाधन फीस, 5000 रुपये जिमखाना फीस, 1500 रुपये ट्रांसपोर्ट और 2000 रुपये (अनुमानित) हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं. ये फीस केवल पहले सेमेस्टर में ही ली जाती है.
दूसरे सेमेस्टर से फीस थोड़ी कम हो जाती है क्योंकि एकमुश्त शुल्क दोबारा नहीं लिए जाते. दूसरे सेमेस्टर में ट्यूशन फीस 100000 रुपये और हॉस्टल फीस 5000 रुपये होता है, जिससे कुल फीस लगभग 1,25,000 रुपये बनती है. SC, ST और PwD कैटेगरी के छात्रों को ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलती है.
नोट : आईआईटी पटना में बीटेक की फीस का ये स्ट्रक्चर साल 2023 के जुलाई सेशन के आधार पर तैयार है. जो छात्र यहां एडमिशन लेना चाहते हैं वो आईआईटी पटना की ऑफिशियल वेबसाइट- iitp.ac.in पर जाकर लेटेस्ट फीस स्ट्रक्चर देख सकते हैं.