6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT kharagpur जहां से निकलते हैं देश के टॉप इंजीनियर, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल

IIT Kharagpur: आईआईटी खड़गपुर केवल एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट नहीं, बल्कि भारत के टेक्नोलॉजीकल फ्यूचर की नींव है. यहां से पढ़कर निकलने वाले स्टूडेंट्स आज देशभर में अपना नाम बना रहे हैं . इंजीनियरिंग और रिसर्च के सेक्टर में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी खड़गपुर एक बेहतरीन संस्थान है. आइए, जानते हैं यहां का प्लेसमेंट कैसा है और यहां कैसे एडमिशन मिलता है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर भारत की टेक्निकल एजुकेशन का पहला और सबसे पॉपुलर इंस्टीट्यूट माना जाता है. IIT kharagpur ने इंजीनियरिंग, साइंस, मैनेजमेंट और रिसर्च के क्षेत्र में अपना अच्छा स्तर स्थापित किया है. अपने विशाल कैंपस , एजुकेशनल फ्रैम्वर्क और इनोवेशन बेस्ड एजुकेशन सिस्टम के कारण यह इंस्टीट्यूट न केवल देश बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान रखता है. आइए जानते हैं कि आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन कैसे लें और यहां की फीस और प्लेसमेंट क्या है.

IIT kharagpur में उपलब्ध कोर्स

आईआईटी खड़गपुर में अंडरग्रेजुएट , पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट स्तर के कई कोर्स कराए जाते हैं. यहां BTech, MTech ,MBA , Dual Degree (BTech , MTech), MSc और PhD जैसे प्रमुख कोर्स है. IIT Kharagpur में कंप्यूटर साइंस , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आर्टफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे कई ब्रांच उपलब्ध है.

IIT kharagpur Admission Process: एडमिशन प्रोसेस क्या है?

IIT kharagpur में एडमिशन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होता है. कई कोर्स के लिए अलग-अलग नेशनल लेवल के एग्जाम के जरिए यहां एडमिशन मिलता है. BTech कोर्स में एडमिशन लेने के लिए JEE Advanced एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Advanced की रैंक के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से सीट अलॉट की जाती है. MTech के लिए GATE परीक्षा देना होता है.

MSc में JAM (Joint Admission Test for MSc) एग्जाम पास करने से यहां एडमिशन दिया जाता है. MBA में एडमिशन के लिए CAT स्कोर जरूरी होता है. PhD के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाता है.

IIT kharagpur Fees: फीस स्ट्रक्चर

IIT kharagpur में बीटेक कोर्स (पूरे 4 साल) की फीस लगभग 8.96 लाख रुपये है, जिसमें ट्यूशन , हॉस्टल फीस, मेस और अन्य सभी फीस शामिल होते हैं. MTech की कुल फीस लगभग 60,000 से 1 लाख तक होती है. MBA कोर्स (2 साल ) की फीस लगभग 10 लाख तक है. याहन इंडियन स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी खड़गपुर में PhD की फीस काफी कम है, जो लगभग 5,000 प्रतिवर्ष है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in चेक कर सकते हैं.

IIT kharagpur Placement Details: प्लेसमेंट डिटेल्स

IIT Kharagpur का प्लेसमेंट रिकार्ड बहुत शानदार माना जाता है. यह इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स को बेहतर करियर के अवसर दिलाने में योगदान देती है. हर साल कई भारतीय कंपनियां यहां से अच्छे इंजीनियर्स को हायर करती हैं. आईआईटी खड़गपुर में BTech के स्टूडेंट्स का औसत पैकेज लगभग 24 लाख प्रतिवर्ष है. यहां कई कंपनियां जैसे Google, Microsoft, Amazon और अन्य बड़ी MNCs कंपनी स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट ऑफर देते हैं.

यह भी पढ़ें : IIT Bhubaneswar क्यों है इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद? जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel