ePaper

भारत-पाकिस्तान सीरीज कैसे हो सकती है? सुनील गावस्कर ने सुझाया उपाय, कहा- अगर सीमा पर...

28 Feb, 2025 8:54 am
विज्ञापन
Rohit Sharma and Mohammad Rizwan

Sunil Gavaskar Comment on How India and Pakistan Bilateral Series can be resumed. Image: PTI

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को शानदार खेल दिखाते हुए चारों खाने चित कर दिया. हालांकि भारत पाकिसतान लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले हैं, इस पर अब सुनील गावस्कर ने अपने विचार रखते हुए सलाह दी है कि इसे शुरू करने के लिए क्या किया जा सकता है. India Pakistan Bilateral Cricket Series Sunil Gavaskar Suggestion.

विज्ञापन

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की बहाली के लिए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी राय साझा की है. दोनों देशों ने आखिरी बार 2012-13 में एक द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी, जब पाकिस्तान ने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था. वहीं भारत ने 2008 के एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. राजनीतिक तनाव के कारण पिछले कई वर्षों से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले केवल वैश्विक और महाद्वीपीय आयोजनों तक सीमित रहे हैं. India Pakistan Bilateral Cricket Series.

सुनील गावस्कर ने ‘टेन स्पोर्ट्स’ के शो ‘ड्रेसिंग रूम’ में बातचीत के दौरान कहा, “भारत और पाकिस्तान की टीमें तभी क्रिकेट खेल सकती हैं जब दोनों देशों की सरकारें इस बात पर सहमत हों कि सीमा पर अतिक्रमण की घटनाएं पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं और अब अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यदि सीमा पर शांति बनी रहती है, तो सरकारें भी यह स्वीकार करेंगी कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है और इस स्थिति में कम से कम बातचीत शुरू करने की संभावनाएं बन सकती हैं.” IND vs PAK

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

सीमा पर लगातार बनी रहने वाली अशांति सबसे बड़ा बाधा

गावस्कर (Sunil Gavaskar) का यह भी मानना है कि पर्दे के पीछे इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा पर लगातार बनी रहने वाली अशांति भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के प्रमुख कारणों में से एक है. उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा है, और जब तक घुसपैठ या अन्य तनावपूर्ण घटनाएं होती रहेंगी, तब तक भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट पर कोई ठोस विचार नहीं किया जा सकता. सुनील गावस्कर ने कहा, “हम अक्सर सीमा पर घुसपैठ की घटनाओं के बारे में सुनते हैं, और यही कारण है कि भारतीय सरकार का मानना है कि जब तक यह पूरी तरह बंद नहीं हो जाता, तब तक किसी भी तरह की बातचीत या योजना बनाना उचित नहीं होगा.” गावस्कर की बात यहां देख सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चुना हाइब्रिड मॉडल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को आधिकारिक मेजबान बनाया गया है, लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया. इस निर्णय के कारण दोनों देशों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और इसके परिणामस्वरूप भारत के सभी मैच दुबई में स्थानांतरित कर दिए गए. हालांकि इसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देशों की टीमें बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान एक-दूसरे की मेजबानी में खेलने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मुकाबले खेलेंगी. इस समझौते के चलते भविष्य में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देशों में जाकर खेलती नजर नहीं आएंगी. 

इस साल भारत-पाक तीन बार हो सकती है भिड़ंत

हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट प्रेमियों को इस साल के अंत में होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन और मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इसमें कुल 19 मैच होंगे. इसे सितंबर के दूसरे और चौथे सप्ताह के बीच आयोजित करने की योजना है.

रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 मूल रूप से भारत को आयोजित करना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच जटिल समीकरण को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इसे किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित करने का फैसला किया है. हालांकि अभी स्थल की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन श्रीलंका और यूएई को संभावित मेजबान के रूप में देखा जा रहा है. इस आयोजन में बीसीसीआई ही आधिकारिक मेजबान बना रहेगा.

अफगान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया, अब सेमीफाइनल का समीकरण हुआ दिलचस्प, जानें पूरा गणित

‘भारत को दुबई में फायदा, यह समझना कोई रॉकेट साइंस नहीं’, अब इस खिलाड़ी को लगी मिर्ची

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें