31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया, अब सेमीफाइनल का समीकरण हुआ दिलचस्प, जानें पूरा गणित

AFG vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश के खेल ने पूरा समीकरण उलझा दिया है. आज 28 फरवरी को भी लाहौर में बारिश की संभावना है. ऐसे में ग्रुप बी से कौन सी टीम अंतिम चार का सफर तय करेगी, समझें पूरा गणित. Champions Trophy Scenario for Semifinal from Group B.

AFG vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे अहम मुकाबलों में से एक आज शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें जीत की सख्त जरूरत है. अगर अफगानिस्तान यह मैच हारता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया को हार मिलती है, तो उसकी उम्मीदें इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के नतीजे पर टिकी रहेंगी. इस मुकाबले में बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है, जिससे अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि मैच रद्द होने की स्थिति में उसे एक अंक मिलेगा, जो उसकी सेमीफाइनल की संभावनाओं को खत्म कर सकता है. Champions Trophy 2025.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को क्या करना होगा?

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जीत के साथ दो मैचों में दो अंक हासिल किए हैं. ग्रुप बी में इस समय साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीन-तीन अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि इंग्लैंड लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, इसलिए अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज 28 फरवरी को होने वाले आखिरी ग्रुप मैच में जीत दर्ज करना अनिवार्य है. हार या मैच रद्द होने की स्थिति में उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी. AUS vs AFG.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

लाहौर में मौसम कैसा रहेगा (Lahore Weather Update Today)

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, लाहौर में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है. शुरुआती घंटों में बारिश की तीव्रता अधिक रहने का अनुमान है, जिससे मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है या फिर खेल के दौरान रुकावट आ सकती है. तापमान लगभग 15-16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह 7 बजे के बाद तेज बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि दोपहर तक मौसम में सुधार होने और धूप निकलने की संभावना है. अगर बारिश लंबी चली, तो मुकाबले के ओवर घटाए जा सकते हैं या मैच पूरी तरह से रद्द भी हो सकता है, जिससे अंक साझा किए जाएंगे. Australia vs Afghanistan.

संभावित सेमीफाइनल समीकरण:

1. अगर अफगानिस्तान जीतता है और इंग्लैंड भी जीतता है
– अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई करेंगे (नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा).

2. अगर अफगानिस्तान जीतता है और साउथ अफ्रीका भी जीतता है
– अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेंगे.

3.  अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है और इंग्लैंड भी जीतता है
– ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेंगे.

4.  अगर ऑस्ट्रेलिया जीतता है और साउथ अफ्रीका भी जीतता है
– ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेंगे.

अगर मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो?

लाहौर में शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई गई है. अगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है और रद्द कर दिया जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. इस एक अतिरिक्त अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के कुल चार अंक हो जाएंगे, जिससे वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. दूसरी ओर, अफगानिस्तान को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. अगर इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है, तभी अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनेगी. Champions Trophy Semifinal Scenario From Group B.

क्रिस गेल का आया तूफान और उड़ गया इंग्लैंड, IML में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 8 रन से दी शिकस्त

  • यदि इसके बाद साउथ अफ्रीका इंग्लैंड को हरा देता है, तो वह 5 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगा.
  • अगर इंग्लैंड जीत जाता है, तो साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के 3-3 अंक होंगे, जिससे फैसला नेट रनरेट पर होगा.
  • अफगानिस्तान का मौजूदा नेट रनरेट -0.99 है, जो काफी खराब स्थिति में है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तब साउथ अफ्रीका को 301 रनों का पीछा करते हुए कम से कम 207 रनों से हारना होगा, जो लगभग असंभव है.

ग्रुप B – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पॉइंट्स टेबल

स्थानटीमखेलेजीतेहारेबिना परिणाम (N/R)नेट रन रेट (NRR)अंक
1साउथ अफ्रीका2101+2.1403
2ऑस्ट्रेलिया2101+0.4753
3अफगानिस्तान2110-0.9902
4इंग्लैंड2020-0.3050

इस मुकाबले में समीकरण काफी स्पष्ट है. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाता है, तो वह साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर, अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तब भी ऑस्ट्रेलिया को अंतिम चार में जगह मिल जाएगी. अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला “करो या मरो” जैसा है. उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. यदि मैच धुल जाता है, तो अफगानिस्तान की किस्मत साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के परिणाम पर निर्भर करेगी. अफगानिस्तान की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि सिर्फ जीत ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती है. 

मैक्सवेल इतिहास है अब ऑस्ट्रेलिया को…, सेमीफाइनल की जंग से पहले गरजे अफगान कप्तान शाहिदी

BCCI की मेजबानी में फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महासंग्राम, 3 बार भिड़ंत!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें