Padma Awards 2026: मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं, पद्म श्री के लिए नामित होने पर हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान

हरमनप्रीत कौर
Padma Awards 2026: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई. साल 2026 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई और इस लिस्ट में उनका का नाम शामिल है. इसके बाद अब हरमनप्रीत का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है. जिसमें उन्होने अपनी खुशी जाहिर की.
Table of Contents
Padma Awards 2026: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के लिए यह पल इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले साल इतिहास रचा था. वहीं, रोहित शर्मा को भी उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से नवाजा जाएगा. इस खबर के आते ही खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है.
पापा के पास आया था राष्ट्रपति भवन से फोन
हरमनप्रीत कौर ने इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक बहुत ही प्यारा किस्सा शेयर किया. मुंबई इंडियंस के एक वीडियो में उन्होंने बताया कि इस खुशखबरी की जानकारी उन्हें सबसे पहले अपने पिता से मिली. हरमनप्रीत ने कहा, मेरे पापा के पास राष्ट्रपति भवन से फोन आया था. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है. मैं इस बात से और भी ज्यादा खुश हूं कि मेरे से पहले मेरे माता-पिता को इस बारे में पता चला. हरमनप्रीत का कहना है कि जब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब से ही वह अर्जुन अवार्ड और पद्म श्री जैसे सम्मान पाने का सपना देखती थीं.
साउथ अफ्रीका को हराकर रचा था इतिहास
हरमनप्रीत कौर को यह सम्मान यू ही नहीं मिला है. पिछले साल यानी 2025 में उनकी कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने जो कमाल किया, वह सुनहरे अक्षरों में लिखा जा चुका है. भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर महिला क्रिकेट इतिहास में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. हरमनप्रीत की लीडरशिप ने टीम को उस मुकाम तक पहुंचाया, जिसका सपना हर भारतीय फैन देख रहा था.
रोहित शर्मा की कप्तानी का भी बजा डंका
सिर्फ हरमनप्रीत ही नहीं, बल्कि ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को भी पद्म श्री दिया जाएगा. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड पिछले कुछ सालों में बेमिसाल रहा है. उनकी कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने साल 2024 में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीता और फिर 2025 में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. रोहित ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और यह सम्मान उनकी मेहनत और लीडरशिप का फल है.
रोहित की तारीफ में क्या बोलीं हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर ने अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को भी इस सम्मान के लिए बधाई दी. उन्होंने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, रोहित को भी बहुत-बहुत बधाई. हम सबने देखा है कि उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की है. मुझे लगता है कि यह उनके लिए भी एक बहुत बड़ा पल है. दोनों कप्तानों का एक साथ इस लिस्ट में होना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें-
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




