कीवी खिलाड़ी को हुआ शक, बीच मैदान चेक किया सूर्या का बल्ला, T20 वर्ल्ड कप से पहले लौटी पुरानी लय

डेरिल मिचेल ने सूर्यकुमार यादव का बल्ला देखा
Suryakumar Yadav Bat Check: गुवाहाटी में भारत की शानदार जीत के बाद एक बहुत ही मजेदार नजारा देखने को मिला. मैच खत्म होने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल दौड़कर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास पहुंचे. मिचेल ने मजाक-मजाक में सूर्या का बल्ला उठाया और उसे बड़े गौर से देखने लगे. ऐसा लग रहा था जैसे वो चेक कर रहे हों कि इस बल्ले में कोई खास स्प्रिंग तो नहीं लगी है या फिर यह उस खिलाड़ी का जादू है जो बल्ले से कुछ भी कर सकता है.
Table of Contents
Suryakumar Yadav Bat Check: भारत ने 154 रन के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया था. सूर्यकुमार यादव ने गुवाहाटी में 26 गेंदों में 57 रन की तूफानी पारी खेली थी. इससे पहले रायपुर में भी उन्होंने 37 गेंदों में 82 रन बनाए थे. लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगाकर सूर्या ने बता दिया है कि ‘SKY’ वापस आ गया है.
23 पारियों का सूखा हुआ खत्म
कुछ दिन पहले तक स्थिति बिल्कुल अलग थी. सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को लेकर हर कोई चिंता में था. 12 अक्टूबर 2024 से लेकर 23 जनवरी तक उनकी पिछली 23 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. इस दौरान वो सिर्फ एक बार 40 और एक बार 30 का आंकड़ा पार कर सके थे. सबसे ज्यादा चिंता की बात यह थी कि पारी की शुरुआत में ही तेज गेंदबाज उन्हें अपना शिकार बना रहे थे. पहली 10 गेंदों के अंदर वो 15 बार आउट हो चुके थे. लेकिन अब वो पुराना दौर बीत चुका है और सूर्या अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं.
रायपुर में बदली रणनीति और फिर धमाका
रायपुर टी20 मैच सूर्या के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. वहां जब ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए, तो सूर्या ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी ली. उन्होंने हड़बड़ी नहीं दिखाई. अपनी पहली 10 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए, जो उनके स्वभाव के विपरीत था. लेकिन जैसे ही उन्होंने पिच और गेंदबाजों की गति को समझा, उन्होंने अपना गियर बदल दिया. इसके बाद अगली 27 गेंदों में उन्होंने 72 रन ठोक दिए. उन्होंने कीवी तेज गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. जैक फाक्स और अनुभवी मैट हेनरी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए.
बस किस्मत की थी जरूरत
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सूर्या की वापसी पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सूर्या के फॉर्म में कोई कमी नहीं थी, बस रनों का सूखा था. गावस्कर ने बताया कि नेट्स में सूर्या बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मैच में चीजें उनके हिसाब से नहीं हो रही थीं. कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है. रायपुर की पारी ने उन्हें वो खोया हुआ आत्मविश्वास वापस दिया है. अब उन्हें देखकर लग रहा है कि वो उसी अंदाज में खेल रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
स्पिनरों को बनाया निशाना
गुवाहाटी के मैच में सूर्या ने अपनी समझदारी का परिचय दिया. जब अभिषेक शर्मा दूसरे छोर से 345 के स्ट्राइक रेट से रन बरसा रहे थे, तो सूर्या ने उनसे होड़ नहीं लगाई. उन्होंने शांत रहकर आठ गेंदों में आठ रन बनाए और अभिषेक को स्ट्राइक दी. लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने चालाकी से गेंदबाजों का चुनाव किया. इस बार उन्होंने तेज गेंदबाजों की बजाय स्पिनरों को निशाना बनाया.
ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और मिचेल सेंटनर के खिलाफ उन्होंने बड़े शॉट्स खेले. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि सूर्या ने अब यह समझ लिया है कि क्रीज पर थोड़ा समय बिताना कितना जरूरी है. उन्होंने ज्यादा जोखिम लेने की बजाय जमीनी शॉट खेलने पर ध्यान दिया, जो वर्ल्ड कप के लिए शुभ संकेत है.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy: बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से रौंदा, शान से एलीट ग्रुप में की वापसी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




