ePaper

IND vs AUS: तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त…, सुनील गावस्कर ने गाने के साथ इस बल्लेबाज को दी बड़ी सलाह 

24 Dec, 2024 2:06 pm
विज्ञापन
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. भारतीय टीम इस टेस्ट से पहले नेट्स पर लगातार पसीना बहा रही है. लेकिन एक खिलाड़ी जिससे टीम इंडिया को बड़ी उम्मीद थी, वह चल नहीं पा रहा है. अब सुनील गावस्कर ने उन्हें मस्त चीज बताते हुए सलाह दी है.

विज्ञापन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच हो चुके हैं. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. लेकिन इस सीरीज में जिस एक विकेटकीपर बल्लेबाज पर सबसे ज्यादा नजर थी वह नाकाम रहा है. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया था. गाबा मैदान पर उनकी पारी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ताजा सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके उसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए खास तैयारी की बात की थी और लगता है उनका प्लान बेहतर काम कर रहा है. तीन टेस्ट मैचों ऋषभ के बल्ले से केवल 96 रन आए हैं. उनकी विफल पारियों को लेकर अब मैथ्यू हेडेन और सुनील गावस्कर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. 

हेडेन के कमेंट पर गावस्कर गुनगुनाए

सुनील गावस्कर ने कहा कि ऋषभ की बल्लेबाजी के दौरान एक एंगल से पैट कमिंस और हेजलवुड ने समस्या पैदा की है. चौथे टेस्ट में स्कॉट बोलैंड उनको प्रॉब्लम देंगे. लेकिन उनको इससे बचने के लिए सबसे जरूरी शुरुआती आधे घंटे खेल का सम्मान कीजिए. अगर भारत का स्कोर काफी ज्यादा तब वे अपना नैचुरल गेम खेलें, गावस्कर का इशारा तेज बल्लेबाजी को लेकर था. मैथ्यू हेडेन हालांकि ऋषभ की बल्लेबाजी के मुरीद दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वह ‘विशिष्ट चीज’ हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है. उनको ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी चाहिए, ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में उनको कोई डर नहीं है. लेकिन ऐसा तभी करें, जब इसकी जरूरत हो. हेडेन के चीज वाले कमेंट पर गावस्कर ने कहा कि मुझे इनकी बात पर एक हिंदी गाना याद आ गया, तू चीज बड़ी है मस्त मस्त… हेडेन ने इसका अर्थ पूछा तो गावस्कर ने कहा कि हां वह अलग चीज हैं. 

Rishabh pant.

शमी और सानिया की तस्वीर हुई वायरल, लेकिन सच्चाई कुछ और है, जानिए क्या है पूरा मामला

इस सीरीज में संघर्ष कर रहे हैं ऋषभ

ऋषभ पंत भारतीय टीम के मध्यक्रम की एक मजबूत कड़ी हैं. लेकिन ऋषभ पंत ने इस सीरीज में तीन टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 37, 1, 21, 28 और 9 रन बनाए हैं. जबकि पिछली सीरीज में चार मैचों की 5 पारियों में 274 रन बनाकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. इस बार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन पर शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल ज्यादा किया, जिस पर ऋषभ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. हालांकि कप्तान रोहित ने ऋषभ का बचाव करते हुए कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने यहां सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं. उन्होंने भारत में रन बनाये हैं. वह अच्छी फॉर्म में हैं. अगर दो या तीन टेस्ट ऊपर-नीचे होते हैं तो बहुत ज्यादा सोचना सही नहीं है. ऋषभ जानता है कि उसे क्या करना है.

मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे के दिन होने वाले इस टेस्ट में टीम इंडिया अपना पूरा जोर लगाना चाहेगी. तीन टेस्ट मैचों के बाद दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में साल के आखिरी मैच में जीत के साथ विदाई भारतीय टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदों को भी जिंदा रखेगी.

यह कोई वीडियो गेम नहीं…, बुमराह ने खोला राज, इस चीज को बताया अपनी सफलता का कारण

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें