ePaper

बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड खेलेगा वर्ल्ड कप, राजीव शुक्ला बोले- आखिरी वक्त पर शेड्यूल बदलना मुश्किल

26 Jan, 2026 6:32 pm
विज्ञापन
T20 World Cup 2026: Rajeev Shukla on Bangladesh

राजीव शुक्ला और BCB

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकेट के मैदान से बांग्लादेश का पत्ता कट गया है और उनकी जगह स्कॉटलैंड की टीम ने ले ली है. इस बड़े बदलाव पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ किया है कि भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया था, लेकिन आखिरी समय में पूरे वर्ल्ड कप का शेड्यूल बदलना बहुत मुश्किल काम था.

विज्ञापन

T20 World Cup 2026: यह फैसला तब आया जब आईसीसी ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर एलान किया कि स्कॉटलैंड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को रिप्लेस कर दिया है. यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और ICC के बीच कई हफ्तों से चल रही खींचतान के बाद लिया गया है.

सुरक्षा को लेकर क्या था पूरा विवाद

इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश की सरकार ने अपनी राष्ट्रीय टीम को भारत यात्रा के लिए मंजूरी देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों बोर्ड के बीच तनाव और बढ़ गया. 

खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि वे 2026 सीजन के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज कर दें. BCCI ने इसके पीछे ‘आसपास के घटनाक्रम’ का हवाला दिया था. 

बीसीबी ने इस बात का मतलब यह निकाला कि शायद भारतीय अधिकारी बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते. इसी डर की वजह से उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए, जबकि ICC ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी.

ICC ने की थी मनाने की पूरी कोशिश

ICC ने इस मामले को सुलझाने के लिए तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक कोशिश की. उन्होंने बीसीबी के साथ कई दौर की बातचीत की, जो वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने की बैठकों के जरिए हुई. 

आईसीसी ने BCB की चिंताओं को समझा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का पूरा खाका उनके सामने रखा. इसमें स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञों की रिपोर्ट भी शामिल थी. आईसीसी ने साफ कहा था कि भारत में बांग्लादेश की टीम, उनके अधिकारियों या फैंस को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन बांग्लादेश बोर्ड इन सब बातों से संतुष्ट नहीं हो पाया.

24 घंटे का दिया गया था अल्टीमेटम

जब बातचीत से बात नहीं बनी, तो आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाया. आईसीसी के लिए टूर्नामेंट की निष्पक्षता और शेड्यूल को बनाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी था. बुधवार को हुई एक मीटिंग के बाद, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वे 24 घंटे के अंदर बताएं कि वे टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं. जब तय समय सीमा के अंदर बांग्लादेश की तरफ से कोई पक्का जवाब नहीं आया, तो आईसीसी ने अपने नियमों के मुताबिक आगे बढ़ने का फैसला किया. 

आईसीसी का कहना था कि वे किसी एक टीम के लिए गलत परंपरा नहीं शुरू कर सकते, जिससे टूर्नामेंट की गरिमा पर असर पड़े.

स्कॉटलैंड की ऐसे खुली किस्मत

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद सवाल था कि उनकी जगह कौन लेगा. ICC ने नियमों के तहत स्कॉटलैंड को यह मौका दिया. स्कॉटलैंड टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 14वें नंबर पर है और वह उन टीमों में सबसे ऊपर थी जो सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं. स्कॉटलैंड की रैंकिंग टूर्नामेंट में पहले से मौजूद कई टीमों जैसे नामीबिया, यूएई, नेपाल, अमेरिका, कनाडा, ओमान और इटली से बेहतर है. 

इसलिए अब स्कॉटलैंड की टीम भारत में होने वाले इस महाकुंभ में अपना दम दिखाएगी. राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि बांग्लादेश खेले, लेकिन उनके फैसले के बाद स्कॉटलैंड को लाना ही सही विकल्प था.

ये भी पढ़ें-

कीवी खिलाड़ी को हुआ शक, बीच मैदान चेक किया सूर्या का बल्ला, T20 वर्ल्ड कप से पहले लौटी पुरानी लय

Ranji Trophy: बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से रौंदा, शान से एलीट ग्रुप में की वापसी

Padma Awards 2026: मैं इस बात से ज्यादा खुश हूं, पद्म श्री के लिए नामित होने पर हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें