13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारहवीं के बाद करें वोकेश्नल कोर्स, जॉब के लिए मिलेंगे कई रास्ते

बारहवीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. सीबीएसई, आईसीएसई और ज्यादातर स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं. बारहवीं के बाद छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आगे वो किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं. जरूरी नहीं कि दसवीं के बाद इंजीनियर, या चार्टेड अकांउंटेंट बनने के सोच को वो आगे लेकर जाएं.

बारहवीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. सीबीएसई, आईसीएसई और ज्यादातर स्टेट बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं. बारहवीं के बाद छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आगे वो किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं. जरूरी नहीं कि दसवीं के बाद इंजीनियर, या चार्टेड अकांउंटेंट बनने के सोच को वो आगे लेकर जाएं.

अगर छात्रों के मन में ये दुविधा है कि आगे चलकर कौन से क्षेत्र में वो अपना भविष्य संवारें, तो आपकी परेशानी हम दूर कर देते गैं. इस बात में कोई संदेह नहीं कि अगर आपने समर्पण के साथ कोर्स पूरा किया तो आपको जॉब के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. आइए देखें बारहवीं के बाद आप वो कौन- कौन से वोक्शनल कोर्स कर सकते हैं, जिससे आपका व्यक्तित्व तो निखरेगा ही, साथ ही वोकेश्नल कोर्स करने के बाद आफ अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं.

मास कॉम्यूनिकेशन

मास कम्यूनिकेशन करने के बाद आप न्यूजपेपर, टेलीविजन चैनल, सोशल मीडिया चैनल, आदि में अपना करियर बना सकते हैं, मास कम्यूनिकेशन करने के बाद आपका व्यक्तित्व में निखार भी आएगा. आज के दौर में न्यू मीडिया यानी यू ट्यूब चैनल बनाकर भी करियर को आगे बढ़ा सकती हैं.

फैशन डिजाइनिंग

अगर आपमें बदलते फैशन की समझ और नए डिजाइन क्रिएट करने की क्षमता है तो यह फील्ड आपके लिए बेस्ट है। 10+2 के बाद फैशन डिजाइनिंग में डिग्री सहित छह महीने से लेकर एक साल तक के शार्ट टर्म कोर्स कर भविष्य को नया आयाम दे सकते हैं। अपैरल पैटर्न मेकिंग का कोर्स दसवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। इसकी अवधि चार से छह माह की है। कपडा मंत्रालय के तहत अपैरल एक्सपोर्ट काउंसिल के अंडर में भी अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर से इस कोर्स को किया जा सकता है। कोर्स करने के बाद निजी क्षेत्र की गारमेंट कंपनियों, टैक्सटाइल मिलों, फैशन संस्थानों में रोजगार मिल सकता है.

ऑडिटिंग एंड फाइनेंस

दसवीं उत्तीर्ण स्टूडेंट फाइनेंस और ऑडिटिंग में डिप्लोमा कर लघु उद्योगों में आसानी से जॉब्स पा सकते हैं। वर्तमान में यह सेक्टर हॉट सेक्टर बनकर उभरा है। थोडा एक्सपीरियंस हासिल करने के बाद बडी कंपनियों में जॉब के चांसेज बढ जाते हैं। वर्तमान समय इंश्योरेंस तथा फाइनेंस कंपनियों में भी इनके लिए रोजगार के अवसर हैं।

ट्रैवल एंड टिकटिंग

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के बढते कदम ने रोजगार के कई अवसर खोल दिए हैं। इनमें ट्रैवल एंड टिकटिंग भी एक है। तीन माह से छह माह के कोर्स करके आप होटलों, एयरलाइंस कंपनियों, ट्रैवल एजेंसियों, ग्राउंड स्टॉफ, टिकटिंग स्टॉफ के रूप में जॉब कर सकते हैं।

आप भी बना सकते हैं जायके से भरा करियर

ये भी है कोर्सेस :

  • कोर्स इन टूल एंड डाई मेकिंग

  • डिप्लोमा इन फार्मेसी

  • स्टेनोग्राफी एंड पीएस

  • डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी

  • प्रिंटिंग वेडिंग कार्ड एंड नेम प्लेट्स

  • जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें