23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएफटी से इकोनॉमिक्स में एमए करने का मौका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी) से मास्टर कोर्स कर करियर को मजबूत आधार देना चाहते हैं, तो आपके पास 15 जून, 2020 तक आवेदन करने का मौका है. आइआइएफटी ने इकोनॉमिक्स (ट्रेड एवं फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ) में एमए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को लॉकडाउन की वजह से आगे बढ़ा दिया है. आइआइएफटी के दिल्ली एवं कोलकाता कैंपस में संचालित यह दो वर्षीय फुल टाइम कोर्स है. दोनों कैंपस में क्रमश: इस कोर्स की 49-49 सीटें हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी) से मास्टर कोर्स कर करियर को मजबूत आधार देना चाहते हैं, तो आपके पास 15 जून, 2020 तक आवेदन करने का मौका है. आइआइएफटी ने इकोनॉमिक्स (ट्रेड एवं फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ) में एमए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को लॉकडाउन की वजह से आगे बढ़ा दिया है. आइआइएफटी के दिल्ली एवं कोलकाता कैंपस में संचालित यह दो वर्षीय फुल टाइम कोर्स है. दोनों कैंपस में क्रमश: इस कोर्स की 49-49 सीटें हैं.

आप कर सकते हैं आवेदन : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि अभ्यर्थी ने हायर सेकेंडरी या हायर लेवल में मैथमेटिक्स से पढ़ाई की हो. योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानें : प्रवेश के लिए एक ऑब्जेक्टिव एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. टेस्ट का पाठ्यक्रम अंडरग्रेजुएट लेवल के इकोनॉमिक्स प्रोग्राम पर आधारित होगा, जिसमें मैथमेटिक्स एवं स्टेटिस्टिक्स, माइक्रोइकोनॉमिक्स, मैक्रोइकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स, पब्लिक फाइनेंस आदि पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके साथ ही अभ्यर्थी की एनालिटिकल एवं राइटिंग स्किल जांचने के लिए डिस्क्रिप्टिव टेस्ट लिया जायेगा, जिसमें समकालीन आर्थिक मुद्दों पर आधारित प्रश्न होंगे. योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को आइआइएफटी दिल्ली एवं कोलकाता कैंपस में आयोजित लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट में आयोजित पर्सनल इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.

ऑनलाइन करें आवेदन :

आइआइएफटी की वेबसाइट से 15 जून, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.

पीएचडी के लिए भी कर सकते हैं आवेदन :

आइआइएफटी ने पीएचडी (मैनेजमेंट) एवं पीएचडी (इकोनॉमिक्स) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. पीएचडी प्रोग्राम के लिए भी अब अभ्यर्थी 15 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

वेबसाइट :http://tedu.iift.ac.in/iift/index.php

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें