36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीबीएसइ : शुरू हो गया मूल्यांकन कार्य

सीबीएसइ का रिजल्ट जारी करने की कवायद में 10वीं और 12वीं बोर्ड के कॉपिय‍ों का मूल्यांकन कार्य बुधवार से शुरू हो गया. शिक्षकों को घर से ही कॉपी जांचने का काम दिया गया है. शिक्षकों को 200 कॉपियों का बैग उपलब्ध करा दिया गया है.

पटना : सीबीएसइ का रिजल्ट जारी करने की कवायद में 10वीं और 12वीं बोर्ड के कॉपिय‍ों का मूल्यांकन कार्य बुधवार से शुरू हो गया. शिक्षकों को घर से ही कॉपी जांचने का काम दिया गया है. शिक्षकों को 200 कॉपियों का बैग उपलब्ध करा दिया गया है. बुधवार को एक स्कूल में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जारी था, जिसे बोर्ड ने तुरंत बंद करा दिया. सूत्रों ने कहा कि अब भी कुछ स्कूलों में ही मूल्यांकन कार्य जारी है.

शिक्षकों को 200 कॉपियों का बैग एक सप्ताह में जांचना होगा. एक बैग कॉपियों को जांचने के बाद ही शिक्षकों को दूसरा बैग मूल्यांकन कार्य के लिए दिया जायेगा. कंटेंनमेंट क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों के घर परीक्षा की कॉपियां नहीं भेजी गयी हैं. इनके स्थान पर दूसरे शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है. प्रत्येक क्षेत्र के प्रमुख नोडल पर्यवेक्षक स्थानीय प्रशासन के साथ काम करेगा. नोडल अधिकारी ही मूल्यांकनकर्ताओं के घर तक कॉपियां पहुंचायेंगे और मूल्यांकन के बाद उसे वापस लेंगे. बोर्ड का ये मूल्यांकन कार्य मई के अंत तक या फिर जून के शुरुआत में पूरा हो जायेगा. 12वीं की शेष बची परीक्षा और कुछ केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें