33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीयूसीईटी-2020 के लिए करें समय रहते अप्लाई, जानें आवेदन की प्रक्रिया

अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी-2020) का नोटिफिकेशन आ गया है

अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी-2020) का नोटिफिकेशन आ गया है. देश के कई प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आप 11 अप्रैल, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सीयूसीईटी- 2020 के माध्यम से देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं चार राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की राह बनेगी.

आप इंटीग्रेटेड/ अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च प्रोग्राम के लिए किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो सीयूसीईटी- 2020 आपके लिए बेहद उपयोगी प्रवेश परीक्षा है.

इन विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश

सीयूसीईटी- 2020 के माध्यम से दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय, कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय, कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, सिलचर, ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा. इसके साथ ही राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, रजौरी, कोझिकोड विश्वविद्यालय, बेरहामपुर, बेंगलुरु डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी एवं सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस, सिक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, जोधपुर में भी सीयूसीईटी- 2020 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. सीयूसीईटी-2020 का समन्वयक विश्वविद्यालय राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय है.

सीयूसीईटी-2020 के माध्यम से इसमें शामिल विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट/इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (3/4/5 वर्षीय),पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम/ बीएड/इंटीग्रेटेड एमएससी बीएड/ पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम (1/2/3वर्षीय) से लेकर एमफिल/पीएचडी प्रोग्राम तक में प्रवेश मिलेगा.

यूजी एवं इंटीग्रेटेड प्रोग्राम : इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड, इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड (मैथमेटिक्स), इंटीग्रेटेड साइंस बीएससी एमएससी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस, जूलॉजी, लाइफ साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, एनवायरनमेंट एनवायरनमेंट साइंस, साइकोलॉजी, जियोग्राफी, जियोलॉजी में इंटीग्रेटेड एमएससी, टेक्सटाइल में बीएससी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स में इंटीग्रेटेड एमए, बीबीए, इंटरनेशनल रिलेशन में बीए, इंटीग्रेटेड बीए बीएड, इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी (ऑनर्स), पावर एंड एनर्जी इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में इंटीग्रेटेड एमटेक, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्रिटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में बीटेक, इकोनॉमिक्स में इंटीग्रेटेड एमएससी/एमए समेत कई अन्य कोर्स हैं.

बीएड समेत अन्य कोर्स भी हैं : बीएड, एमएड, एलएलएम, एजुकेशन, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, इंग्लिश एंड कॉम्पेरटिव लिटरेचर, लिंगग्विस्टिक्स एंड लैंग्वेज टेक्नोलॉजी, लिंगग्विस्टिक्स, हिंदी एंड कॉम्पेरटिव लिटरेचर आदि विषयों में एमए, एमएसडब्ल्यू, एमआर्क, एफ फार्मा, एमएससी, एमटेक, एमबीए, एमकॉम, एमलिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस, मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन आदि कोर्स हैं.

एमफिल/ पीएचडी : केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश, हिंदी, एजुकेशन में एमफिल, उर्दू, मैथमेटिक्स, एजुकेशन, मैनेजमेंट स्टडीज में इंटीग्रेटेड एमफिल/ पीएचडी एवं आर्किटेक्चर, एनिमल साइंस, प्लांट साइंस, बायोकेमिस्ट्री, लाइफ साइंस, फिजिक्स, मटेरियल साइंस, केमिस्ट्री, अप्लाइड केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, केमिकल साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस, इकोनॉमिक्स, हिंदी, इंग्लिश, एजुकेशन, लॉ समेत कई विषयों में पीएचडी प्रोग्राम उपलब्ध हैं. विश्वविद्यालय के अनुसार उपलब्ध कोर्स एवं कोर्स के अनुसार आवश्यक योग्यता की जानकारी सीयूसीईटी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसा होगा सीयूसीईटी का पैटर्न

इंटीग्रेटेड/ यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित सीयूसीईटी ऑफलाइन (ओएमआर) प्रणाली में आयोजित की जाएगी. रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की जायेगी. कोर्स के अनुसार परीक्षा के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

सीयूसीईटी- 2020 के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जानने के लिए सीयूसीईटी की वेबसाइट https://cucetexam.in/ देखें.

महत्वपूर्ण तिथियां : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2020 है. सीयूसीईटी के आयोजन की संभावित तिथि 30 एवं 31 मई, 2020 है.

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग/ अन्य पिछडा वर्ग/ ईडब्ल्यूएस छात्रों को यूजी एवं पीजी कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए 800 एवं रिसर्च के लिए 1000 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को यूजी एवं पीजी के लिए 350 रुपये एवं रिसर्च के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा. पीडब्ल्यूडी छात्रों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गयी है.

विवरण के लिए देखें : https://cucetexam.in/Document/General_Instructions.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें