15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli को मिला भारत के टॉप MBA कॉलेज में एडमिशन, करेंगी ये कोर्स

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने क्लियर किया आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम, भारत के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में मिला दाखिला, ऐसे में जानें उनके कोर्स से जुड़ी जानकारियां.

फिल्मी जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, वजह ये है कि उन्होंने देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया है, बता दें कि स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा और हमेशा ही अपने करियर के प्रति काफी गंभीर रही. ऐसे में जानें कि वह आईआईएम से कौन सा कोर्स करने वाली हैं.

देश के टॉप एमबीए कॉलेज में पढ़ेंगी नव्या नवेली

नव्या नवेली जिन्हें लोग नव्या नवेली नंदा के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि उन्होंने आईआईएम के लिए एंट्रेंस परीक्षा क्लियर कर ली है और अब देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन ले रही हैं, नव्या स्टार किड होने के बावजूद फिल्मी दुनिया से दूर रहकर अपने पिता के तरह बिजनेस में बड़ा नाम कमाना चाहती हैं. नव्या को अपनी इस उपलब्धि के लिए फिल्मी जगत, फैंस सहित अन्य कई लोगों से काफी ज्यादा तारीफ और बधाइयां मिल रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

Also Read: Kangana Ranaut: एक्टर या फिर पॉलिटिशियन, किसके साथ शादी रचाएंगी कंगना, बोलीं- लोगों ने इतना बदनाम कर रखा…

आईआईएम अहमदाबाद में ये कोर्स करेंगी नव्या नवेली

नव्या नवेली आईआईएम अहमदाबाद में 2 साल का ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम नामक कोर्स कर रही हैं, बता दें कि इससे पहले नव्या ने लंदन के सेवोनोक्स स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी और इसके बाद उन्होंने न्यू यॉर्क से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कॉलेज की तस्वीरें शेयर की और साथ ही कैप्शन में अपने कोर्स की जानकारी भी दी.

Also Read: KBC 16: हॉटसीट पर पहुंचे पहले आदिवासी शख्स के अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये, जीत लिये 50 लाख

Also Read: Shah Rukh Khan Net Worth: अमिताभ बच्चन से ज्यादा अमीर हैं शाहरुख खान, जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel