ePaper

इन 5 आसान तरीके से करें UPSC परीक्षा की तैयारी, खुद Topper ने बताई स्ट्रैटजी

29 Sep, 2025 3:09 pm
विज्ञापन
UPSC Exam Tips

UPSC एग्जाम टिप्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

UPSC Exam Tips: पल्लवी भारद्वाज (Pallavi Bhardwaj) ने UPSC इंजीनियरिंग सेवा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया था. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों के लिए टिप्स बताया है. कहा कि सभी परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट, मॉक टेस्ट आदि बहुत जरूरी हैं. हाल ही में इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स तैयारी में जुट गए हैं.

विज्ञापन

UPSC Exam Tips: यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स 16 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहीं इस परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को आज हम यहां टिप्स बताने जा रहे हैं. 

टॉपर ने दिए टिप्स

पल्लवी भारद्वाज (Pallavi Bhardwaj) ने UPSC इंजीनियरिंग सेवा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया था. वहीं उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में तैयारी को लेकर सभी अभ्यर्थियों को टिप्स दिया. पल्लवी का मानना है कि कड़ी मेहनत और निरंतरता के दम पर किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है. 

कॉन्सेप्ट को समझें 

साइंस बैकग्राउंड वालों के लिए कॉन्सेप्ट को समझना बहुत जरूरी है. कई बार सवाल सीधे नहीं पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आपका कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं होगा तो आप सवाल को हल नहीं कर पाएंगे. 

समय प्रबंधन जरूरी है

परीक्षा की तैयारी (Exam Preparation) के लिए समय विभाजन और शेड्यूल बनाना बेहद जरूरी है. एक विस्तृत शेड्यूल बनाएं, जिसमें हर विषय के लिए अलग समय स्लॉट तय करें. थ्योरी और प्रैक्टिस के बीच संतुलन बनाएं. ये अनुशासन गेम चेंजर बन सकता है. 

निरंतरता 

निरंतर अध्ययन करना जरूरी है. रात्रि में देर तक पढ़ाई से बेहतर, नियमित अध्ययन प्रभावी रहता है. रोजाना नियमित पढ़ाई, कॉन्सेप्ट को गहराई से समझना, और छोटे-छोटे टारगेट पूरे करना यही आपके असली ताकत साबित होंगे. 

मॉक टेस्ट है जरूरी 

यूपीएससी परीक्षा के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए मॉक टेस्ट जरूर दें. मॉक टेस्ट देने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. 

मोटिवेशन है जरूरी  

खुद को मोटिवेट करते रहें. Yes I Can, मैं कर लूंगी/लूंगा जैसे वाक्य खुद से कहते रहें. दृढ़ता के साथ तैयारी करें. लेकिन किसी परीक्षा को खुद पर हावी न होने दें. खुद पर भरोसा जताएं कि आप कर लेंगे. 

यह भी पढ़ें- Exam Tips In Hindi: अपनाएं ये 5 तरीके और बन जाएं हर एग्जाम के टॉपर 

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें