UPSC ESE 2026: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विस (UPSC ESE 2026) के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी. इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
UPSC ESE 2026: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Engineering Services Examination 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब “Online Application” टैब चुनें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक विवरण भरें.
- निर्धारित आकार के अनुसार फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स की जांच करें और फिर आवेदन फाइनल सबमिट करें.
UPSC ESE 2026 Notification यहां डायरेक्ट चेक करें.
कौन कर सकता है अप्लाई?
UPSC ESE परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं. इसके अतिरिक्त आयु सीमा भी तय की गई है.
1 जनवरी 2026 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. इसका मतलब है कि अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1996 से पहले तथा 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.
UPSC इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के जरिए चयनित उम्मीदवारों को भारतीय इंजीनियरिंग सर्विसेज में अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाता है. UPSC ESE 2025 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अवसर है.
यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए कल से करें आवेदन, नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा

