Thalapathy Vijay Net Worth: तमिलनाडु के करुर में पिछले शनिवार को एक रैली के दौरान मची भगदड़ की वजह से अभिनेता से राजनेता बने टीवीके चीफ थलपति विजय काफी चर्चा में हैं. इस घटना के करीब तीन दिन बाद मंगलवार को थलपति विजय ने सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करके खलबली मचा दी है. रैली में मची भगदड़ के बाद विवादों में आने की वजह से लोगों के मन में इस बात को लेकर उत्सुकता जग गई है कि उनके पास कितनी संपत्ति है? वे एक फिल्म की फीस कितनी लेते हैं और उनकी आमदनी का जरिया फिल्मों के अलावा और क्या है?
सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता हैं थलपति विजय
भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में शुमार थलपति विजय की कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपये आंकी जाती है. न्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 तक उनकी नेट वर्थ इसी स्तर पर बनी हुई है. थलपति विजय न केवल फिल्मों से, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से भी बड़ी कमाई करते हैं.
फिल्मों से बेतहाशा कमाई
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विजय भारत के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘थलापति 69’ के लिए 275 करोड़ रुपये फीस ली है. यह आंकड़ा बताता है कि उनकी लोकप्रियता और मार्केट वैल्यू दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में कितनी अधिक है.
समंदर किनारे का शानदार घर
चेन्नई के नीलंकारई इलाके में थलपति विजय का समंदर के किनारे एक बेहद शानदार बंगला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है. यह बंगला समुद्र के किनारे आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके अलावा, थलपति विजय ने तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, तिरुपुरूर, तिरुमाजिसई और वंदालूर जैसे इलाकों में भी रियल एस्टेट में निवेश किया है.
लग्जरी कारों का कलेक्शन
थलपति विजय की सबसे कीमती संपत्तियों में उनका लग्जरी कार कलेक्शन शामिल है। उनके गैराज में कई हाई-एंड कारें मौजूद हैं, जिनमें रोल्स रॉयस घोस्ट (2.5 करोड़ रुपये), रेंज रोवर इवोक (65 लाख रुपये), फोर्ड मस्टैंग (74 लाख रुपये), वोल्वो एक्ससी90, मर्सिडीज-बेंज जीएलए (87 लाख रुपये), बीएमडब्ल्यू एक्स5, बीएमडब्ल्यू एक्स6 और ऑडी ए8 एल जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. ये कारें उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और सफलता का प्रतीक हैं.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरा की सौगात, मोदी सरकार देगी 30 दिन का बोनस! जानें किसे मिलेगा फायदा
समाजसेवा और लोकप्रियता
थलपति विजय न सिर्फ अपनी फिल्मों और संपत्ति के लिए बल्कि समाजसेवा के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने करुर रैली में हुई भगदड़ के पीड़ितों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की थी. उनकी यही संवेदनशीलता उन्हें प्रशंसकों के बीच और भी लोकप्रिय बनाती है.
इसे भी पढ़ें: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड! कौन कहेगा सोना खरीदूं, कौन कहेगा चांदी खरीदूं? लो आज फिर बढ़ गया भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

