Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का भाव रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. रोज नए शिखर पर दिखाई देता है. इन दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम इतने बढ़ गए है कि अब आम आदमी को सोने-चांदी के गहने खरीदने के लिए सोचने पड़ेंगे. मंगलवार 30 सितंबर 2025 को सर्राफा बाजार में सोना-चांदी ने लगातार दूसरे दिन नए शिखर को छू लिया है.
दिल्ली में सोना 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम
अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये चढ़कर रिकॉर्ड 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने का भाव सोमवार को 1,500 रुपये की तेजी के साथ 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और यह 500 रुपये की तेजी के साथ 1,19,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पिछले बाजार सत्र में इसकी कीमत 1,18,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी.
दिल्ली में चांदी 1.5 लाख के पार
इसके अलावा मंगलवार को चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गई. सोमवार को यह 7,000 रुपये चढ़कर रिकॉर्ड 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना-चांदी रिकॉर्ड से फिसले
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों द्वारा ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण सोने व चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आईं. सोने का हाजिर भाव 0.55% फिसलकर 3,813.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. दिन के कारोबार में यह 3,871.72 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 1.51% की गिरावट के साथ 46.22 डॉलर प्रति औंस रहा.
इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: रसोई गैस की कीमत में बड़े बदलाव के लिए हो जाएं तैयार, 1 अक्टूबर की सुबह जारी होंगी नई दरें
क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस और मुद्रा मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘पीली धातु 3,871 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वर्तमान में यह कुछ नुकसान के साथ 3,818 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. इसका कारण कारोबारियों का ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली है.’’
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को दशहरा की सौगात, मोदी सरकार देगी 30 दिन का बोनस! जानें किसे मिलेगा फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

