21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिरी दिन निवेशकों की जबरदस्त भीड़, पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ PhysicsWallah का IPO

Physics Wallah IPO: देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी PhysicsWallah अपने स्टॉक मार्केट डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में है, क्योंकि इसके IPO को आखिरी दिन जोरदार रिस्पॉन्स मिला और यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है. शुरुआत में निवेशकों की दिलचस्पी कम दिखाई दी थी, लेकिन अंतिम दिन अचानक मांग बढ़ने से माहौल बदल गया था. अब सभी की निगाहें 18 नवंबर पर टिकी हैं, जब कंपनी शेयर बाजार में कदम रखने वाली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या PhysicsWallah भारत की पहली बड़ी एडटेक कंपनी बनेगी जो लिस्टिंग के दिन निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली है.

Physics Wallah IPO: भारत की मशहूर एडटेक कंपनी PhysicsWallah का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आखिरकार निवेशकों के बीच छा गया है. 3,480 करोड़ रुपये के इस इश्यू को आखिरी दिन यानी गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को कुल 20.84 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 18.62 करोड़ शेयर थे. यानी यह इश्यू 1.12 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

पहले दो दिनों में क्यों था ठंडा रिस्पॉन्स?

शुरुआत में निवेशकों का रुख कुछ धीमा रहा था. पहले दो दिनों तक क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन आखिरी दिन तक आते-आते QIBs का भरोसा लौट आया और उन्होंने 1.63 गुना तक सब्सक्रिप्शन किया है. वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 86% और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का कोटा 25% भरा था. बुधवार तक यह इश्यू सिर्फ 13% ही सब्सक्राइब हुआ था, लेकिन आखिरी दिन निवेशकों ने जोरदार एंट्री मारी है.

क्या है PhysicsWallah की कहानी?

नोएडा-बेस्ड PhysicsWallah की शुरुआत ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी, जो अब एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. कंपनी JEE, NEET, GATE और UPSC जैसी परीक्षाओं के लिए कोर्सेज ऑफर करती है. ऑनलाइन क्लासेस के साथ-साथ अब इसके कई ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर भी हैं.

ALSO READ: भारत के बिजली बाजार में NSE की गूंज,Electricity Futures बना भरोसेमंद बेंचमार्क

कितना बड़ा है IPO और कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी ने 103 रुपये-109 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. ऊपरी प्राइस पर इसकी वैल्यूएशन 31,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. IPO में 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. दोनों प्रमोटर्स अलख पांडे और प्रतीक बूभ 190 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे है. जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने एक्सपेंशन और ग्रोथ प्रोजेक्ट्स में करने वाली है.

कब होगी लिस्टिंग और क्या हैं उम्मीदें?

PhysicsWallah के शेयर 18 नवंबर 2025 को स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने वाले है. कंपनी ने मार्च में सेबी को ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे और जुलाई में मंजूरी मिल गई थी. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने अपने नुकसान को घटाकर 243 करोड़ रुपये कर लिया, जबकि रेवेन्यू बढ़कर 2,887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

ALSO READ: Cochin Shipyard के कमजोर नतीजों से बाजार में हलचल, शेयरों में 8% की गिरावट!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel