Business Baba: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी, जो 26 फरवरी तक चलेगी. इस आयोजन में कई संत अपने अनोखे जीवन दर्शन के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. ‘आईआईटी बाबा’ से लेकर ‘अंबेसडर बाबा’ तक, अब इस सूची में नया नाम जुड़ा है ‘बिजनेसमैन बाबा जिनका संपत्ति और सीएम योगी को हैट्रिक लगाने वाली बयान खूब वायरल हो रहा है.
मैं जब ध्यान लगा रखा था, ध्यान में से आवाज आई, भगवान श्री कृष्ण की यहां पर योगी की हैट्रिक लगा रहे हैं।#Businessmanबाबा @paramguru__ pic.twitter.com/aoZb4wuzmk
— Satyam (@iSatyam100) February 15, 2025
आध्यात्म की राह पर चले बिजनेसमैन बाबा
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक संत को दिखाया गया है, जिन्होंने अपने भव्य व्यवसायिक साम्राज्य को छोड़कर आध्यात्म की राह पकड़ी. भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला धारण किए इस संत ने कभी 3,000 करोड़ रुपये के व्यापार पर राज किया था. उनका कहना है कि उन्होंने महसूस किया कि सच्ची आंतरिक शांति धन से नहीं खरीदी जा सकती.
Also Read: इंटरनेट चलाइए और कमाइए Jio Coin! जानिए कैसे बन सकता है ये आपका इनकम का जरिया
‘बिजनेसमैन बाबा’ का वायरल वीडियो
‘डेली ओवरडोज’ नाम से इंस्टाग्राम पेज पर बिजनेसमैन बाबा का एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें उन्हें जरूरतमंदों को कंबल और शॉल बांटते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, “₹3,000 करोड़ का कारोबार छोड़ आध्यात्मिक जीवन अपनाने वाला व्यक्ति.”
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक 17,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “इन्होंने नया बिजनेस ढूंढ लिया.” वहीं, एक अन्य ने कहा, “शायद गरीबी नहीं देखी, इसलिए अमीरी में भी सुकून नहीं मिला.” एक यूजर ने लिखा, “मेरा नाम ही काफी है.” कुछ लोगों ने बिजनेसमैन बाबा की आलोचना की, जबकि कुछ उनके जीवन परिवर्तन से प्रभावित हुए. एक यूजर ने लिखा, “लगता है इन्हें असली गरीबी का अहसास नहीं हुआ, इसलिए अमीरी से सुकून नहीं मिला.” दूसरे ने टिप्पणी की, “अब इन्होंने नया बिजनेस ढूंढ लिया.” इस तरह बिजनेसमैन बाबा का सफर महा कुंभ 2025 में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read : सरकार का बड़ा फैसला! पैन और आधार को लेकर न्यू इनकम टैक्स कानून में बड़ा बदलाव, जानें नए नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.