11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर ठगों की लग गई लंका! नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन ने पीड़ितों को दिलवाए 45 करोड़

Consumer Refund: नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (एनसीएच) ने साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. आठ महीनों में हेल्पलाइन की मदद से देशभर में 45 करोड़ रुपये की रिफंड राशि वसूल की गई. ई-कॉमर्स, ट्रैवल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में सबसे ज्यादा शिकायतों का समाधान हुआ. बिना कोर्ट जाए पैसा वापस दिलाने वाली यह सेवा 17 भाषाओं में उपलब्ध है और उपभोक्ता अधिकारों को मजबूत करती है.

Consumer Refund: देशभर में साइबर ठगी, ई-कॉमर्स धोखाधड़ी और रिफंड न मिलने की शिकायतों के बीच राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) उपभोक्ताओं के लिए मजबूत ढाल बनकर सामने आई है. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार, नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन ने सिर्फ आठ महीनों में उपभोक्ताओं को 45 करोड़ रुपये की पैसा वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

67 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 25 अप्रैल से 26 दिसंबर 2025 के बीच हेल्पलाइन ने रिफंड से जुड़ी 67,265 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान किया. यह कार्य देश के 31 अलग-अलग क्षेत्रों में किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं को अदालतों के चक्कर लगाए बिना उनका पैसा वापस दिलाया गया. इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिली, बल्कि उपभोक्ता आयोगों पर बढ़ते बोझ में भी कमी आई.

ई-कॉमर्स सेक्टर में सबसे ज्यादा शिकायतें

आंकड़ों के अनुसार, ई-कॉमर्स सेक्टर में सबसे अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. इस सेक्टर में हेल्पलाइन ने 39,965 मामलों का निपटारा किया और उपभोक्ताओं को करीब 32 करोड़ रुपये का रिफंड दिलाया. इसके बाद यात्रा और पर्यटन क्षेत्र रहा, जहां 4,050 शिकायतों के समाधान के जरिए 3.5 करोड़ रुपये वापस कराए गए.

दूसरे सेक्टरों में भी मिली बड़ी रकम

इसके अलावा, एजेंसी सेवाओं में 1.34 करोड़ रुपये, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में 1.17 करोड़ रुपये और एयरलाइंस सेक्टर में 95 लाख रुपये का रिफंड उपभोक्ताओं को मिला. कुल मिलाकर इन पांच प्रमुख सेक्टरों का कुल रिफंड राशि में 85% से अधिक योगदान रहा. सरकार के मुताबिक, 1,000 से ज्यादा सहयोगी कंपनियों के नेटवर्क ने शिकायतों के तेज समाधान में अहम भूमिका निभाई.

असली मामलों से दिखी हेल्पलाइन की ताकत

प्रेस विज्ञप्ति में कई वास्तविक उदाहरण भी साझा किए गए. बेंगलुरु के एक उपभोक्ता ने इंटरनेट प्लान खरीदा, लेकिन चार महीने तक इंस्टॉलेशन नहीं हुआ और रिफंड भी नहीं मिला. हेल्पलाइन के हस्तक्षेप के बाद पूरी राशि वापस कर दी गई. वहीं, चेन्नई के एक व्यक्ति को फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन के बाद रिफंड नहीं मिल रहा था, जिसे एनसीएच ने तुरंत सुलझाया.

छोटे शहरों और गांवों तक असर

जोधपुर के एक ग्राहक को ऑनलाइन स्टोर से टूटी हुई कुर्सियाँ मिली थीं और बार-बार पिकअप रद्द किया जा रहा था. हेल्पलाइन की मदद से पूरा रिफंड मिलने पर उपभोक्ता ने इसे “ठगे गए ग्राहकों के लिए बड़ी राहत” बताया. इन मामलों से साफ है कि एनसीएच बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों और गांवों तक प्रभावी साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें: भारत में बम का निकलेगा दम, बीआईएस ने कर दिया तगड़ा इंतजाम

17 भाषाओं में उपलब्ध, कई माध्यमों से शिकायत

राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन 17 भाषाओं में उपलब्ध है। उपभोक्ता टोल-फ्री नंबर 1915, आधिकारिक वेबसाइट, व्हाट्सएप, एसएमएस, एनसीएच ऐप और उमंग ऐप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इस सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करें.

इसे भी पढ़ें: 10 रुपये वाले छोटकू SIP से भी कर सकते हैं मोटी की कमाई, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel