Central Public Sector Enterprises (CPSEs) Central Government Employees DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) में काम करनेवाले कुछ कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी कर दी है. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू की गई है. इस बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में तगड़ी बढ़ोतरी हो जाएगी.
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता?
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) में काम करने वाले वे कर्मचारी जिनका वेतनमान रिवीजन 01.01.1997 के अनुसार है, के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. यह अब 1 जुलाई 2022 से बढ़कर 391 फीसदी हो गया है. वहीं, CPSEs के वे कर्मचारी जिनका वेतनमान रिवीजन 01.01.2007 के अनुसार है, का महंगाई भत्ता बढ़कर 185.3 फीसद हो गया है. जबकि, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के वैसे कर्मचारी जिनका वेतनमान रिवीजन 01.01.2017 के अनुसार है, का महंगाई भत्ता बढ़कर 32.5 फीसद हो गया है.
इन्हें होगा फायदा?
CPSEs में काम कर रहे गैर-संघीय पर्यवेक्षकों सहित बोर्ड स्तर और बोर्ड स्तर से नीचे के पद के कर्मचारी, जिनके वेतनमान में 01 जनवरी 2017 को रिवीजन हुआ है, के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी की गई है. सीपीएसई के कार्यपालक और गैर-संघीय पर्यवेक्षक को देय महंगाई भत्ते की दर 2017 वेतनमान के लिए 32.5% होगी.
ये विभाग आयेंगे दायरे में
The Chief Executives of Central Public Sector Enterprises
Department of Expenditure, E-II Branch, North Block, New Delhi
Advisers in the Administrative Ministries/Departments
The Comptroller & Auditor General of India, 9 Deen Dayal Upadhayay Marg, New Delhi