38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

7th Pay Commission: बढ़नेवाला है केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता, ऐलान जल्द!

DA Hike Latest News: देश में बढ़ती महंगाई, महंगी ईएमआई को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार जुलाई 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है.

7th Pay Commission DA Hike Latest News: केंद्र की मोदी सरकार कभी भी अपने कर्मचारियों और पेंशधारकों को बड़ी सौगात दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसी महीने, यानी जुलाई 2022 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है. देश में बढ़ती महंगाई, महंगी ईएमआई को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी करने वाली है.

इस साल की शुरुआत में 3 प्रतिशत बढ़ा था डीए

देश में महंगाई दर 2-6 प्रतिशत के स्तर से अधिक बनी हुई है. रिजर्व बैंक के मुताबिक, यह मंहगाई दर सामान्य से ज्यादा है. यही वजह है कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई से निपटने में मदद करता है. महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस (डीए) साल में दो बार जनवरी और जुलाई में रिवाइज किया जाता है. सरकार ने इस साल की शुरुआत में डीए 3 प्रतिशत बढ़ाया था. ऐसे में इस माह डीए बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Also Read: 7th Pay Commission DA Hike: इस बार 4 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, हमारे Expert का है दावा
39 प्रतिशत किया जा सकता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ते के लिए पहले माना जा रहा था कि इसमें 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. लेकिन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का जो डेटा आया है, उसके बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है, जिसे बढ़ाकर 38 प्रतिशत किये जाने की उम्मीद थी. लेकिन महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी किये जाने के आसार हैं और यह 39 प्रतिशत किया जा सकता है. बताते चलें कि 1 जनवरी 2020 को इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17.2 प्रतिशत किया गया था. यह DA 2017 के संशोधित वेतनमान पानेवाले कर्मचारियों के लिए था, जबकि 2007 वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 157.3 प्रतिशत था. वहीं, 1997 वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 334.3 प्रतिशत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें