8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 लाख रुपए में होगा अब अपना घर! दिल्ली के इन इलाकों में DDA दे रहा है फ्लैट की चाबी, जानें कैसे करें आवेदन

DDA Janta Awas Yojna 2026: राजधानी में अपना घर चाहने वालों के लिए DDA ने खुशियों का पिटारा खोल दिया है. 'जनता आवास योजना 2026' के तहत द्वारका और छतरपुर जैसे इलाकों में मात्र 12.63 लाख रुपए में रेडी-टू-मूव फ्लैट्स मिल रहे हैं. 7 जनवरी से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन में मौका न चूकें.

DDA Janta Awas Yojna 2026: देश की राजधानी में अपनी छत का सपना संजोए बैठे लोगों के लिए नए साल की शुरुआत खुशियों भरी होने वाली है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘जनता आवास योजना 2025-26’ के तहत फ्लैटों के पंजीकरण की घोषणा कर दी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के परिवारों को बेहद किफायती दरों पर दिल्ली की प्राइम लोकेशंस पर घर उपलब्ध कराना है. सबसे खास बात यह है कि ये फ्लैट्स ‘रेडी-टू-मूव’ स्थिति में हैं, यानी आवंटन के तुरंत बाद खरीदार अपने घर में शिफ्ट हो सकते हैं.

DDA हाउसिंग स्कीम का रजिस्ट्रेशन कब से होगा शुरू?

DDA की इस हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी. इच्छुक खरीदारों के पास 7 फरवरी 2026 तक पंजीकरण कराने का समय होगा. यह योजना उन परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो लंबे समय से दिल्ली में घर तलाश रहे थे, लेकिन ऊंची कीमतों के कारण अब तक सफल नहीं हो पाए थे. प्राधिकरण ने इस बार आवेदन से लेकर आवंटन तक की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रखा है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और आवेदकों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें.

द्वारका मोड़ और छतरपुर जैसे इलाकों में रहने का अवसर

DDA ने इस योजना के तहत उन स्थानों का चयन किया है, जहाँ कनेक्टिविटी और सुविधाएं पहले से ही मौजूद हैं. द्वारका मोड़ जैसे व्यस्त और लोकप्रिय इलाके में फ्लैट्स की शुरुआती कीमत महज 12.63 लाख रुपये तय की गई है. यह प्रोजेक्ट मेट्रो स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जो नौकरीपेशा लोगों के लिए आवाजाही को बेहद आसान बनाता है. वहीं, दक्षिण दिल्ली के चंदनहौला (छतरपुर) में घर चाहने वालों के लिए 23.05 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लैट उपलब्ध हैं. यह इलाका अपनी शांति और हरियाली के लिए जाना जाता है.

सुविधाओं से लैस और पूर्ण मालिकाना हक

इस योजना के तहत मिलने वाले सभी 144 फ्लैट्स ‘फ्रीहोल्ड’ प्रॉपर्टी की श्रेणी में आते हैं, जिसका अर्थ है कि खरीदारों को घर का पूरा मालिकाना हक मिलेगा. इसके अलावा, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के भीतर और आसपास स्कूल, अस्पताल और बाजारों की अच्छी सुविधा है. निवासियों की सहूलियत के लिए कवर्ड और अनकवर्ड पार्किंग का भी विशेष प्रावधान किया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के कारण खरीदारों को किसी भी तरह की अनिश्चितता का सामना नहीं करना पड़ेगा.

लकी ड्रॉ के जरिए चमकेगी किस्मत

पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, 13 फरवरी 2026 को एक कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा. इस पारदर्शी माध्यम से ही भाग्यशाली विजेताओं का चुनाव होगा. इच्छुक आवेदक DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in या eservices.dda.org.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता या जानकारी के लिए विभाग ने अपना टोल-फ्री नंबर 1800110332 भी जारी किया है.

Also Read: घर की वायरिंग से लेकर EV कार तक, सब कुछ होगा महंगा, जानिए क्यों बेलगाम हो रहा है तांबा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel