12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खादी उत्पादों की बिक्री के लिए आदित्य बिड़ला फैशन के साथ समझौता

नयी दिल्ली : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का ‘पीटर इंग्लैंड’ ब्रांड अब ‘खादी ब्रांड’ के परिधानों की भी बिक्री करेगा. इस संबंध में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं. कंपनी ‘खादी बाय पीटर इंग्लैंड’ ब्रांड नाम से खादी के […]

नयी दिल्ली : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का ‘पीटर इंग्लैंड’ ब्रांड अब ‘खादी ब्रांड’ के परिधानों की भी बिक्री करेगा. इस संबंध में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं. कंपनी ‘खादी बाय पीटर इंग्लैंड’ ब्रांड नाम से खादी के कपड़ों की बिक्री करेगी.

समझौते पर यहां एक कार्यक्रम में आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना और आदित्य बिड़ला के कारोबार प्रमुख आशीष दीक्षित के बीच समझौता दस्तावेज का अदान-प्रदान हुआ. इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशु सिन्हा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.

इस मौके पर सक्सेना ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद खादी की मांग बढ़ी है. वित्त वर्ष 2016-17 में इसकी बिक्री 50,000 करोड़ रुपये से ऊपर रही है. इस समझौते से खादी को ब्रांडेड कपड़ों के बाजार में बेहतर डिजाइन, रंग और स्टाइल के साथ युवा वर्ग के बीच प्रचलित करने और उच्च बाजार में स्थापित करने में मदद मिलेगी.’ आदित्य बिड़ला फैशन के कारोबार प्रमुख अशीष दीक्षित ने कहा कि आयोग के साथ हमारी साझेदारी नयी खोज और सतत फैशन की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता दरसाती है. ‘देश का कपड़ा’ नाम से लोकप्रिय खादी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. इस साझेदारी का लक्ष्य भारत की धनी परिधान परंपरा को नये परिधानों के और नजदीक लाना है.

समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आयोग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिन्हा ने बताया, ‘‘कंपनी खादी और इसके उत्पादों की पांच साल तक गारंटीशुदा खरीद के साथ बड़ी मात्रा में मसलन सूती कपड़ा और रेशमी कपड़ा की खरीद भी करेगी. वह खादी उत्पादों की एक विस्तृत शृंखला को पीटर इंग्लैंड ब्रांड के तहत पेश करेगी. इससे खादी कारीगरों एवं संस्थानों को ना सिर्फ बाजार उपलब्ध होगा, बल्कि देशभर में खादी के संकुलों में डिजायन एवं कौशल बढ़ाने के अवसर भी प्रदान करेगी.’ समझौते के तहत कंपनी खादी के परिधानों को देशभर में अपने करीब 700 खुदरा बिक्री केंद्रों एवं अन्य बिक्री केंद्रों पर बेचेगी, जहां खादी के लोगो को स्थान दिया जायेगा. कंपनी को भी आयोग के विक्रय केंद्रों पर ‘खादी बाय पीटर इंग्लैंड’ ब्रांड की बिक्री करने का स्थान मिलेगा.

खादी ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए कई पहलें की हैं. इनमें ओएनजीसी, एयर इंडिया जैसे काॅरपोरेटों के बड़े ऑर्डर लेना और रेमंड जैसी कंपनी से साझेदारी करना शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel