37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

क्वींसलैंड सरकार ने अडाणी की परियोजना को आगे बढ़ाने को विशेष अधिकारों को लागू किया

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड सरकार ने भारत की उर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी समूह की गैलिली बेसिन में 21.7 अरब डालर की कारमाइकल कोयला एवं खान परियोजना की प्रगति को आगे बढाने के लिए विशेष अधिकारों को लागू किया है. सरकार ने इसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण ढांचा बताया है. राज्य के विकास मंत्री […]

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड सरकार ने भारत की उर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी समूह की गैलिली बेसिन में 21.7 अरब डालर की कारमाइकल कोयला एवं खान परियोजना की प्रगति को आगे बढाने के लिए विशेष अधिकारों को लागू किया है. सरकार ने इसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण ढांचा बताया है.

राज्य के विकास मंत्री एंटनी लिन्हम ने कल जारी बयान में कहा कि खान, रेल और संबंधित जल ढांचे सभी को संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण ढांचा घोषित कर दिया गया है और परियोजना का विशेष ‘नियत परियोजना’ के दर्जे का नवीकरण कर दिया गया है. इसका विस्तार कर इसमें जल ढांचे को भी शामिल किया गया है.

लिन्हम ने कहा कि उनके फैसले का मतलब है कि प्रस्तावित परियोजना में लालफीताशाही कम होगी तथा इससे रोजगार और कारोबारी अवसर बढेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘इस कदम के जरिये पहली बार परियोजना के प्रमुख तत्वों को एक साथ जोडा गया है. इनमें खान, 389 किलोमीटर की रेललाइन और जल ढांचा, जिसमें पाइपलाइन, पंपिंग स्टेशन और बांध का उन्नयन शामिल है.
उन्होंने कहा कि इससे पानी की पाइपलाइन और रेल ढांचे की स्थापना सुगम होगी तथा समयबद्ध मंजूरियों के लिए महा-समन्वयक के अधिकार बढेंगे. लिन्हम ने कहा कि यह घोषणा स्वतंत्र महा समन्वयक की सलाह पर की गई है, जो परियोजना की प्रगति के लिए नियमित आधार पर अडाणी से बैठक करते हैं. उन्होंने कहा कि 2015 की शुरुआत में जब यह सरकार सत्ता में आई थी तो यह कहना उचित होगा कि निर्माण शुरु करने को अडाणी के लिए मंजूरियां काफी दूर थीं. ‘‘उसके बाद से राष्ट्रमंडल, राज्य और स्थानीय सरकारों की 22 महत्वपूर्ण मंजूरियां अडाणी की रेल और बंदरगाह सुविधाओं को मिल चुकी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें