नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन, कार लोन व एजुकेशन लोन सस्ता कर दिया है. बैंक ने एक मई से नयी ब्याज दरें लागू करने की घोषणा की है.
बैंक ने इसके तहत मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिग रेट को 9.20 फीसदी घटाकर 9.15 फीसदी कर दिया है. एसबीआई के इस फैसले को हाल में रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कमी की घोषणा से जोड़ कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक के गवर्नर ने ब्याज दरों में 0.25 बेसिस प्वाइंट कमी की घोषणा की थी.
एसबीआई के सस्ते लोन से लोगों के घर खरीदने का सपना पूरा हो पायेगा. बैंक ने होम लोन में पुरूषो के लिए 9.45 प्रतिशत से घटाकर 9.40 फीसदी कर दिया है. वहीं महिलाओं कस्टमर के लिए नया ब्याज दर 9:40 फीसदी से घटाकर 9:35 फीसदी कर दिया है. इसी तरह कार लोन में भी 0.5 फीसदी किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.