27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे मानसून की उम्मीद में सेंसेक्स 348 अंक उछला

मुंबई : इस वर्ष मानसून बेहतर रहने के अनुमान से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 348 उछलकर फिर से 25,000 अंक के उपर पहुंच गया. निवेशकों ने कारोबार के आखिरी दो घंटों में बैंक तथा आईटी क्षेत्रों में अपना निवेश बढाया.आगामी चौथी तिमाही में आईटी कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद से […]

मुंबई : इस वर्ष मानसून बेहतर रहने के अनुमान से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 348 उछलकर फिर से 25,000 अंक के उपर पहुंच गया. निवेशकों ने कारोबार के आखिरी दो घंटों में बैंक तथा आईटी क्षेत्रों में अपना निवेश बढाया.आगामी चौथी तिमाही में आईटी कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद से भी धारणा मजबूत हुई. आईटी कंपनियों के वित्तीय परिणाम शुक्रवार से आने शुरु होंगे. उस दिन इंफोसिस का नतीजा आएगा.

सरकार ने आज कहा कि दो साल कमजोर बारिश के बाद इस साल मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है. कृषि सचिव एस के पटनायक ने कहा, ‘‘अल निनो की स्थिति घट रही है. ऐसी संभावना है कि ला नीना की स्थिति बनेगी और इससे इस साल मानसून बेहतर रहने की उम्मीद है.’ तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 24,789.40 अंक पर खुला और 25,049.92 से 24,523.20 अंक के दायरे में रहा और अंत में 348.32 अंक या 1.41 प्रतिशत मजबूत होकर 25,022.16 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 226.79 अंक की गिरावट आयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116.20 अंक या 1.54 प्रतिशत मजबूत होकर 7,671.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,678.80 से 7,516.85 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ में रहे.

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, भेल, टाटा मोटर्स, विप्रो, टीसीएस, टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटो कार्प, एल एंड टी, बजाज आटो, आईटीसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा इंफोसिस शामिल हैं.

वहीं दूसरी तरफ ल्यूपिन, सिप्ला, डा. रेड्डीज तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट दर्ज की गयी. वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख रहा. वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही.

बाजार का दिन का हाल

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को जबरदस्त मजबूती के साथ खुले, लेकिन कुछही देरबाद मुनाफावसूली के कारण बाजार लाल निशान पर पहुंच गये. सेंसेक्स शुरुआत में जहां 115 अंक उछाल के साथ खुला, वहीं दस बजे के आसपास वह 67 अंक की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करने लगा. एशियाई बाजारों की कमजोरी के साथ आज बाजार में कमजोरी काएकअहम कारक आइटी शेयर भी रहे हैं.

दिन के दस बजे के आसपास सेंसेक्स 67 अंक टूट कर 24606 अंक पर कारोबार कर रहा था, तो निफ्टी 10 अंक टूट कर 7544 अंक पर कारोबार कर रहा था. बाजार में एयरटेल, आइडिया, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट, हिंडाल्को के शेयरों का प्रदर्शन सबसे शानदार दिख रहा है. 4 जी सेवा की खबर के कारण एयरटेल के शेयर आज तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.

आज भारतीय बाजार में इस कमजोरी के पीछे एशियाई बाजार की कमजोरी को कारण माना जा रहा है. अमेरिकी व यूरोपीय बाजार में मजबूती के बावजूद आज कुछ प्रमुख एशियाई सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जापान का सूचकांक निक्केई 1.5 प्रतिशत गिर कर कारोबार कर रहा है, तो हैंगसेंग 0.35 प्रतशित कमजोर है. ताइवान का बाजार भी आज 0.25 प्रतिशत कमजोर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें