नयी दिल्ली : भारत के चौथी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 30 सितंबर 2015 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 2.7 प्रतिशत गिरकर 1,823 करोड़ रुपये हो गया. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 1,873 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एचसीएल ने पहले ही मुद्रा की विनिमय दर प्रतिकूल होने और ग्राहक विशेष से जुडे मुद्दों के कारण नरमी की चेतावनी दी थी.
बगैर समायोजन के समीक्षाधीन तिमाही में आय 1,726 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की तिमाही में आय 15.6 प्रतिशत बढकर 10,097 करोड़ रुपये (समायोजन पूर्व) रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,735 करोड़ रुपये थी. कंपनी जुलाई से जून के वित्त वर्ष का अनुपालन करती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.