नयी दिल्ली : महिंद्रा होलीडेज एंड रिजार्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआइएल) का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 10.42 करोड़ रुपये रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की इस कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 24.38 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था.
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बेल टावर्स रेजॉर्ट्स के विलय के कारण इन आंकडों की पिछले साल के परिणाम से तुलना नहीं की जा सकती. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 203.92 करोड रुपये रही जो पिछले साल इसी अवधि में 218.62 करोड रुपये रही थी.
कंपनी ने एक अलग सूचना में शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरधारकों को चार रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की भी सिफारिश की है. एमएचआरआइएल का शुद्ध मुनाफा पूरे वित्त वर्ष 2014-15 में 79.02 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल 94.53 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कंपनी की कुल आय 794.85 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल 777.51 करोड रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.