मुंबई : हिंदुस्तान जिंक और केयर्न इंडिया ने आज राजस्थान सरकार के साथ राज्य में अगले तीन साल में 20,500 करोड रुपये का निवेश करने के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किया है. दोनों कंपनियों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि एमओयू पर दस्तखत हिंदुस्तान जिंक के सीइओ अखिलेश जोशी, केयर्न इंडिया के सीइओ और प्रबंध निदेशक मयंक अक्षर तथा सरकारी अधिकारियों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में दस्तखत किये.
ये करार यहां रिसर्जेंट राजस्थान के लिए आयोजित रोड शो के दौरान किये गये. रिसर्जेंट राजस्थान वैश्विक निवेशक सम्मेलन है जो नवंबर में जयपुर में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री राजे ने यहां उद्योग जगत के दिग्गजों से भी मुलाकात की. उनकी यह बैठक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों मसलन कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, वाहन व इंजीनियरिंग में निवेश आकर्षित करने के प्रयास के तहत थी.
राजे ने सीआइआइ और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिन की निवेशक बैठक में कहा, ‘हम औद्योगिक निवेश आकर्षित करना चाहते हैं. इससे राज्य के आर्थिक क्षेत्र में बदलाव आएगा.’
उन्होंने कहा कि राजस्थान ने राज्य में कारोबार में सुगमता के लिए नीतिगत सुधार किये हैं, नियामकीय सुधार किया है और निवेश सुगम करने के उपाय किये हैं. राज्य ने कारोबार में सुगमता में विस्तार के केंद्र (इओडीबी) द्वारा सुझाये गये 89 उपायों में से 64 को पहले ही क्रियान्वित कर दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.