Meesho Share Price: Meesho शेयर ने कराई धमाकेदार शुरुआत, IPO ने तोड़े सब्सक्रिप्शन के रिकॉर्ड

Meesho IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, शानदार लिस्टिंग से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
Meesho Share Price: Meesho ने शेयर बाजार में दमदार शुरुआत की, NSE पर ₹162.50 और BSE पर ₹161.20 पर लिस्ट होकर 46% प्रीमियम दिया. IPO 79 गुना सब्सक्राइब हुआ और निवेशकों को प्रति लॉट लगभग ₹21,937 का लाभ मिला. कंपनी जुटाई राशि से तकनीकी और ब्रांड विस्तार करेगी.
Meesho Share Price: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho ने बुधवार, 10 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की. कंपनी का शेयर NSE पर ₹162.50 और BSE पर ₹161.20 पर खुला, जो इश्यू प्राइस ₹111 की तुलना में क्रमशः 46.40% और 45.23% की बढ़त दर्शाता है. मजबूत लिस्टिंग से निवेशकों में उत्साह बढ़ा और जिन्हें IPO अलॉट हुआ, उन्हें प्रति लॉट (135 शेयर) लगभग ₹21,937.5 का लाभ मिला. भारी डेब्यू ने यह साफ कर दिया कि बाजार में Meesho के बिजनेस मॉडल को लेकर जबरदस्त भरोसा है.
IPO को मिला बेहद मजबूत रिस्पॉन्स
Meesho के IPO को निवेशकों की बड़ी मांग मिली और यह कुल 79.03 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स की ओर से 120.18 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 38.16 गुना और रिटेल निवेशकों से 19.08 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. कंपनी का कुल इश्यू साइज ₹5,421.20 करोड़ था, जिसमें ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,171.20 करोड़ का OFS शामिल रहा. OFS के जरिए YC Holdings II, Peak XV, Sequoia Capital Global Growth Fund III, Ribbit Capital जैसे प्रमुख निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बेची. इतनी बड़ी मांग ने Meesho की बाजार में मजबूत स्थिति का संकेत दिया.
फंड का उपयोग और कंपनी का विस्तार विजन
IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडियरी Meesho Technologies Pvt Ltd में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, AI और मशीन लर्निंग टीमों के नए व मौजूदा कर्मचारियों के वेतन, मार्केटिंग व ब्रांडिंग गतिविधियों और संभावित अधिग्रहणों में करेगी. IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹2,439.5 करोड़ जुटाए थे, जिनमें BlackRock, Fidelity, Goldman Sachs, Morgan Stanley, Tiger Global, SBI MF, Tata MF और Singapore Government शामिल थे. Meesho एक मल्टी-साइडेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के रूप में विक्रेताओं, उपभोक्ताओं, लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को जोड़ता है और भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर में अपनी पकड़ लगातार मजबूत कर रहा है.
Also Read : 7 साल बाद सबसे कम DA Hike, जनवरी 2026 में महंगाई भत्ता केवल 2% बढ़ने की उम्मीद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




