ePaper

Year Ender 2025: किन राशियों पर शुरू हुई शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, और किन्हें मिली राहत?

10 Dec, 2025 3:01 pm
विज्ञापन
Year Ender 2025 shani sade sati and dhaiyya

साल 2025 में कौन सी राशियां आईं शनि की पकड़ में और कौन हुई मुक्त

Year Ender 2025: साल 2025 शनि गोचर के कारण ज्योतिषीय घटनाओं से भरा रहा. कुंभ से मीन में शनि के प्रवेश ने कई राशियों की किस्मत बदल दी. कुछ पर साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हुई, तो कई जातकों को वर्षों बाद राहत मिली. जानिए 2025 में शनि ने किन-किन राशियों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया.

विज्ञापन

Year Ender 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 शनि परिवर्तन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहा. इस वर्ष 29 मार्च 2025 को शनि ने कुंभ से मीन राशि में प्रवेश किया और इसी बदलाव ने सभी राशियों के जीवन में बड़े प्रभाव डाले. करीब ढाई साल बाद हुए इस गोचर ने कुछ जातकों पर साढ़ेसाती और ढैय्या की शुरुआत की, जबकि कुछ लोग लंबे समय बाद शनि के प्रभाव से मुक्त भी हुए.

2025 में इन राशियों पर शुरू हुई शनि की साढ़ेसाती

शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही मेष राशि पर साढ़ेसाती की शुरुआत हो गई. लंबे इंतज़ार के बाद मकर राशि के जातकों को 2025 में साढ़ेसाती से मुक्ति मिली.
इस वर्ष मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हुआ, जबकि कुंभ राशि अंतिम चरण में प्रवेश कर गई. इस तरह शनि के बदलते कदमों ने इन तीनों राशियों के जीवन में नए बदलावों का दौर शुरू कर दिया.

2025 में किन राशियों पर रही शनि की ढैय्या

शनि के मीन राशि में प्रवेश करते ही सिंह और धनु राशि शनि की ढैय्या के प्रभाव में आ गईं. वहीं, लंबे समय से चली आ रही कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या 2025 में खत्म हो गई, जिससे इन जातकों ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कब हुए 2025 में सूर्य और चंद्र ग्रहण? जानें भारत में नजर आया या नहीं

किसे कब मिली साढ़ेसाती से मुक्ति?

साल 2025 ने तीन प्रमुख राशियों के लिए मिलेजुले परिणाम दिए.

  • मकर राशि – 29 मार्च 2025 को साढ़ेसाती समाप्त हुई.
  • कुंभ राशि – इस वर्ष अंतिम चरण में पहुंची, जबकि राहत 2028 में मिलेगी.
  • मीन राशि – दूसरा चरण शुरू हुआ, इनकी मुक्ति 2030 के बाद ही संभव है.

कुल मिलाकर 2025 शनि प्रभाव के लिहाज से यादगार रहा. इस वर्ष जहां कुछ राशियों ने नए संघर्षों की शुरुआत देखी, वहीं कई लोगों ने लंबे समय से चली बोझिल अवधि से छुटकारा पाया. शनि का यह गोचर 2025 के सबसे चर्चित ज्योतिषीय घटनाओं में से एक बन गया.

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें