20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील शेट्टी ने स्वेथा मेनन के साथ लॉन्च किया AgeWell, 40 साल के बाद भी अब आप बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

Suniel Shetty Agewell: फिटनेस आइकन सुनील शेट्टी और स्वेथा मेनन ने मिलकर ‘एजवेल’ की शुरुआत की है. यह नया प्लेटफॉर्म 40 साल के बाद लोगों को बेहतर हेल्थ, फिटनेस और फाइनेंशियल ग्रोथ का व्यवस्थित रास्ता देता है, ताकि उम्र बढ़ने के बावजूद कमाई और सेहत दोनों मजबूत रहें.

Suniel Shetty Agewell: सीरियल उद्यमी तनूरा स्वेथा मेनन और वेलनेस आइकॉन सुनील शेट्टी ने मिलकर 40 वर्ष से अधिक आयु के वयस्कों के लिए भारत का पहला पूर्ण एकीकृत वेलनेस इकोसिस्टम AgeWell लॉन्च किया. यह प्लेटफॉर्म एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स, हेल्दी एजिंग समाधानों और लॉन्गेविटी कम्युनिटी को एक ही जगह उपलब्ध कराता है.

AgeWell का विज़न

AgeWell का उद्देश्य उम्र बढ़ने को कमजोरी नहीं, बल्कि एक मजबूत और सक्रिय जीवन के नए चरण के रूप में स्थापित करना है. इसके लिए यह विज्ञान-आधारित न्यूट्रास्यूट्रिकल्स, डिजिटल वेलनेस प्लेटफॉर्म और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार लिविंग स्पेस जैसे समाधान प्रदान करता है.

तनूरा स्वेथा मेनन कौन हैं?

तनूरा स्वेथा मेनन भारत की जानी-मानी बिजनेस लीडर हैं. उन्होंने Herbs & Hugs, पुरुषों का ग्रूमिंग ब्रांड Bhishma, और बच्चों का फैशन ब्रांड Zoul & Zera जैसे सफल ब्रांड विकसित किए हैं. अपनी उम्र के बाद हुए हार्मोनल बदलाव और स्वास्थ्य संघर्षों को समझते हुए उन्होंने महसूस किया कि लाखों भारतीय 40+ की उम्र में समान चुनौतियों से गुजरते हैं. इसी अनुभव से AgeWell का ख़्याल आया.

AgeWell का कौन है ब्रैंड एम्बैसडर?

फिटनेस आइकॉन सुनील शेट्टी AgeWell के ब्रैंड एम्बैसडर और मेंटर हैं. वे मानते हैं कि Aging Well का मतलब है Living Well. सुनील शेट्टी ने कहा कि ‘AgeWell सिर्फ प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि एक स्वास्थ्य आंदोलन है. यह परंपरा और आधुनिक विज्ञान को जोड़कर 40+ उम्र के हर भारतीय के लिए वास्तविक वेलनेस समाधान बनाता है.’

AgeWell का वेलनेस इकोसिस्टम

AgeWell ने 25 से अधिक आयुर्वेद–विज्ञान आधारित हाइब्रिड न्यूट्रास्यूट्रिकल्स और एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. प्रमुख उत्पाद:

  • AgeWell DAWN- भारत का पहला लाल चावल के फ्लेक्स वाला ब्रेकफ़ास्ट सीरियल
  • Harmoni- प्राकृतिक वज़न प्रबंधन कैप्सूल
  • Aura, Tandem, Eterna, Torq, Sugarcalm- विशेष हेल्दी एजिंग समाधान

यह 40+ आयु वर्ग के लिए तैयार भारत का पहला ड्यूल-प्लेटफ़ॉर्म इकोसिस्टम है. इसमें मिलते हैं:

  • कम्युनिटी ग्रुप्स
  • टेलीहेल्थ कंसल्टेशन
  • विशेषज्ञ सत्र
  • सांस्कृतिक कंटेंट
  • एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
  • IoT डिवाइस कनेक्टिविटी

AgeWell Health Tracker हृदयगति, नींद, सक्रियता स्तर, ऑक्सीजन सैचुरेशन से लेकर दवा रिमाइंडर और इमरजेंसी सहायता तक की सुविधा देता है.

भारत की पहली लॉन्गेविटी लिविंग कम्युनिटीज, जहाँ वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है:

  • रिसॉर्ट-स्तर का वातावरण
  • 24×7 क्लिनिकल सपोर्ट
  • फिटनेस प्रोग्राम
  • समग्र वेलनेस सुविधाएँ
  • सुरक्षित और सक्रिय जीवनशैली

भारत के लिए क्यों जरूरी है AgeWell?

भारत में 40+ आयु वर्ग तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाएँ बिखरी हुई और भरोसे की कमी वाली हैं.
AgeWell इस अंतर को पूरा करता है और एकीकृत वेलनेस फ्रेमवर्क के जरिए देश को हेल्दी एजिंग और लॉन्गेविटी की दिशा में आगे बढ़ाता है.

Also Read: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन आ सकती है सम्मान निधि की 22वीं किस्त, नोट कर लीजिए तारीख

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel