23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बदलाव, कोहली की विराट छलांग, रोहित इस पायदान पर पहुंचे

ICC Rankings: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए आईसीसी ODI रैंकिंग में दूसरी पोजिशन हासिल की. दो शतक और एक नाबाद पारी के दम पर वे नंबर 1 रोहित शर्मा से सिर्फ आठ पॉइंट पीछे हैं. कुलदीप यादव ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान पाया.

ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में जोरदार उछाल दर्ज किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत वे दूसरी पोजिशन पर पहुंच गए हैं. इस सीरीज में कोहली का बल्लेबाजी जलवा देखते ही बनता था. दो शतकों और एक नाबाद अर्धशतक के साथ उन्होंने दिखा दिया कि वे अभी भी भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती और कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. अब वे नंबर 1 रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सिर्फ आठ रेटिंग पॉइंट पीछे हैं.

विराट की रैंकिंग में उछाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खूब चला. उन्होंने कुल 302 रन बनाए और हर मैच में अपनी मौजूदगी से विपक्षी गेंदबाजी को दबाव में रखा. रांची और रायपुर में लगातार दो शतक जड़कर उन्होंने अपने पुराने अंदाज की वापसी का ऐलान किया. विशाखापट्टनम में नाबाद 65 रन बनाकर वे टीम को लक्ष्य तक आराम से लेकर गए. इस शानदार प्रदर्शन का सीधा असर उनकी आईसीसी रैंकिंग पर पड़ा और वे दो पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

रोहित नंबर 1 पर बरकरार

रोहित शर्मा ने भी सीरीज में 146 रन बनाकर अपने नंबर 1 का दर्जा बनाए रखा. हालांकि यशस्वी जयसवाल ने अपने चौथे ODI में ही पहला शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके बावजूद वे अभी शीर्ष 100 बल्लेबाजों की रैंकिंग में जगह नहीं बना सके. जयसवाल भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. उनके और कोहली के बीच की यह साझेदारी टीम इंडिया के लिए भविष्य में और भी मजबूत नींव तैयार कर सकती है.

कुलदीप यादव की गेंदबाजी में फिर दिखी धार

केवल बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाजों की रैंकिंग में भी भारत की चमक देखने को मिली. कुलदीप यादव ने ODI रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरी पोजिशन हासिल की. अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर बने हुए हैं और दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर हैं. कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट चटकाए और सीरीज के निर्णायक मैच में 10 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी ने भारत को सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई.

अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग 

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई शीर्ष पर हैं जबकि सिकंदर रजा दूसरे और मोहम्मद नबी तीसरे स्थान पर हैं. भारत की ओर से कोई बड़ा नाम टॉप रैंकिंग में नहीं दिखा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ आने वाली सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के पास ऊपर आने के मौके होंगे. कोहली और कुलदीप की इस तरक्की ने भारतीय टीम का मनोबल जरूर बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें-

खुद को साबित करना होगा ये… रोहित-कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर अश्विन का बड़ा बयान, देखें Video

Video: लंदन के लिए रवाना हुए विराट कोहली, भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे में दी शिकस्त

धोनी, कोहली और रोहित में किसकी नेटवर्थ ज्यादा है, जानें कैसे होती है तीनों दिग्गजों की कमाई

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel