Dhoni Kohli Rohit Net Worth Comparison: भारतीय क्रिकेट के तीन सबसे बड़े नाम महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न केवल मैदान पर अपने प्रदर्शन से बल्कि मैदान के बाहर अपनी कमाई और बिजनेस समझ से भी बड़ी पहचान बना चुके हैं. साल 2025 में इनकी कुल संपत्ति में काफी अंतर देखने को मिलता है. फैंस के मन में यह जिज्ञासा बनी रहती है कि आखिर पैसों के मामले में सबसे आगे कौन है. यहां हम तीनों दिग्गजों की संपत्ति, आय निवेश, ब्राण्ड मूल्य और बिजनेस प्रभाव का विस्तृत तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत कर रहे हैं.
तीनों में से किसके पास है सबसे ज्यादा संपत्ति
साल 2025 में कुल संपत्ति के आधार पर विराट कोहली टॉप पर हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1050 करोड़ रुपये मानी जाती है. महेन्द्र सिंह धोनी लगभग 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उनके करीब हैं. रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 245 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
- विराट कोहली- लगभग 1050 करोड़ रुपये
- महेन्द्र सिंह धोनी- लगभग 1000 करोड़ रुपये
- रोहित शर्मा- लगभग 245 करोड़ रुपये
इनकी संपत्ति में अंतर का प्रमुख आधार ब्राण्ड करारों की संख्या और व्यापारिक विस्तार है.
IPL में तीनों सितारों की कमाई का अंतर
IPL में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमाई का ग्राफ लगातार ऊंचा रहा है. धोनी को IPL में सबसे ज्यादा उनके दौर में 15 करोड़ रुपये प्रति सत्र तक मिले हैं.
- धोनी को 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में बरकरार रखा.
- कोहली को बेंगलुरु से 21 करोड़ रुपये प्रति सत्र मिल रहे हैं, अब तक 212 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई आईपीएल से कर चुके हैं.
- रोहित शर्मा को प्रति सत्र 16 करोड़ रुपये मिलते हैं और उनकी कुल आय 200 करोड़ रुपये से अधिक है.
आर्थिक रूप से कोहली और रोहित की आईपीएल कमाई धोनी से ज्यादा है जबकि लोकप्रियता के स्तर पर धोनी अब भी काफी आगे हैं.
विज्ञापन में सबसे महंगा चेहरा कौन
विराट कोहली भारतीय विज्ञापन जगत का सबसे प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं. उनकी सालाना ब्राण्ड आय 200 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जाती है. महेन्द्र सिंह धोनी लगभग 100 करोड़ रुपये हर साल विज्ञापनों से कमाते हैं. रोहित शर्मा प्रति ब्राण्ड लगभग 5 करोड़ रुपये लेते हैं और अनेक प्रतिष्ठित ब्राण्डों से जुड़े हुए हैं.
सोशल मीडिया प्रभाव में भी कोहली सबसे आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने पर लगभग 8.9 करोड़ रुपये लेते है.
- कोहली- सबसे प्रभावशाली और महंगे ब्रांड एम्बेसडर है
- धोनी- दीर्घकालिक और विश्वसनीय ब्राण्ड पहचान
- रोहित- स्थिर और बढ़ती हुई ब्राण्ड उपस्थिति
किसे मिलता है BCCI से सबसे अधिक लाभ
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी BCCI कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं और उन्हें 70 हजार रुपये मासिक पेंशन प्राप्त होती है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ए प्लस कैटेगरी में हैं जहां उन्हें 7 करोड़ रुपये हर साल मिलता है. इसके साथ ही वनडे मैचों की फीस भी उनकी कमाई में महत्वपूर्ण योगदान देता है.
किसके पास है सबसे बड़ा निवेश आधार
धोनी का रांची स्थित बड़ा फार्महाउस अत्यंत प्रसिद्ध है. इसके अलावा पुणे और मुंबई में भी उनका संपत्ति निवेश है. वे चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब और सेवन परिधान ब्राण्ड के को-ओनर भी हैं.
विराट कोहली की संपत्तियों में गुरुग्राम का भव्य आवास और मुंबई का समुद्र तट वाला अपार्टमेंट शामिल है जिनकी अनुमानित संयुक्त कीमत 115 करोड़ रुपये से अधिक है.
रोहित शर्मा मुंबई के ऊंची इमारत वाले आवास के साथ लोनावाला में अवकाश गृह और दुबई में संपत्ति के स्वामी भी हैं.
व्यापारिक उपक्रम
धोनी अपने खेल व्यवसायों और परिधान ब्राण्डों के साथ एक मजबूत व्यावसायिक आधार रखते हैं. विराट कोहली के वन एट और रौंग जैसे ब्राण्डों ने उन्हें खेल जगत के सबसे सफल युवा उद्यमियों में शामिल कर दिया है. रोहित शर्मा भी खेल और जीवनशैली से जुड़े उत्पादों में अपनी पहचान सुदृढ़ कर चुके हैं और उनका व्यावसायिक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-

