23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार की जेलों में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, खत्म होगी ये व्यवस्था

Bihar News: गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक हालिया निर्देश सीधे सम्राट चौधरी की ओर से जारी हुए हैं कि कैदियों से लेकर बंदी रक्षकों और अधिकारियों तक किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा. जेलों के अंदर अफसर-अपराधी गठजोड़ तोड़ने को हुई छापेमारियों के बाद दो दर्जन से अधिक अधिकारी रडार पर हैं.

Bihar News: पटना, अनुज शर्मा. बिहार की जेल व्यवस्था में वर्षों से चली आ रही ‘छुपी हुई व्यवस्था ’ के अस्तित्व की पुष्टि दो हालिया छापेमारियों ने कर दी है. गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में दो दिसंबर को डीएम और एसपी की संयुक्त छापेमारी में मोबाइल और कैश मिलने के बाद राज्य सरकार ने पूरे जेल तंत्र को जांच के दायरे में ला दिया है. इस छापेमारी से पहले 29 नवंबर को राज्य की सभी जेलों में की गयी औचक तलाशी में जिस संगठित नेटवर्क की तरफ संकेत मिले थे, अब विभागीय रिपोर्टें उस पूरे गठजोड़ को नामों सहित चिह्नित कर रही हैं.

कई कारा अधीक्षक जांच के घेरे में

कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने शुरुआती रिपोर्ट में दो दर्जन से अधिक कर्मियों को रडार पर रखा है. इन पर कैदियों को खास लाभ और प्रतिबंधित सुविधाएं देने के आरोप हैं. यह नेटवर्क उपकारा से लेकर मंडल कारा तक फैला हुआ है और संचालन में सबसे अहम भूमिका जेल के अंदर तैनात कर्मचारियों की बताई जा रही है. उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी पहले ही साफ कर चुके हैं कि जेलों में नियम तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं. गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक हालिया निर्देश सीधे सम्राट चौधरी की ओर से जारी हुए हैं कि कैदियों से लेकर बंदी रक्षकों और अधिकारियों तक किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा. यही कारण है कि छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े कारा अधीक्षक तक अब जांच की सीधी जद में आ चुके हैं.

दो साल में 118 पर कार्रवाई

रिकॉर्ड बताते हैं कि यह समस्या नई नहीं बल्कि गहराई तक जमी हुई है बेतिया के सहायक कारा अधीक्षक मिथिलेश कुमार को प्रतिबंधित सामान पहुंचाने के आरोप में कुछ दिन पहले निलंबित किया गया था. भागलपुर के उपाधीक्षक कारा अखिलेश कुमार को कुख्यात नईम मियां से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करने पर पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. जनवरी 2024 से अब तक 118 पदाधिकारी अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर चुके हैं. इस साल ही 44 अधिकारी दंड के दायरे में आए हैं.

विजिलेंस विंग हुई सक्रिय

छापेमारियों के बाद कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय की विजिलेंस को फुल एक्टिव मोड में डाल दिया गया है. यह विंग निगरानी विभाग के साथ मिलकर मुलाकात प्रणाली से लेकर अवैध पहुंच और आर्थिक भ्रष्टाचार तक पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. इसमें दोषी अधिकारियों को सिर्फ निलंबन ही नहीं बल्कि विभागीय और दंडात्मक दोनों प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ सकता है.

जेल तंत्र : एक नजर
सेंट्रल जेल : 7
जिला जेल : 30
उपकारा : 17
कुल कैदी : 50107
( स्रोत : भारत सरकार )

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel