Silver Rate: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सबसे अधिक ट्रेड होने वाले मार्च कॉन्ट्रैक्ट में सिल्वर 3,736 रुपये या 1.98% की तेजी के साथ रिकॉर्ड ₹1,91,800 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पहले वाले सत्र में भी यह धातु करीब ₹6,923 (3.80%) उछलकर ₹1,88,665 के स्तर पर बंद हुई थी. मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, वैश्विक सप्लाई बाधाओं, गिरती इन्वेंट्री और निवेशकों की तेज खरीद ने सिल्वर को लगातार दूसरे दिन नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है.
गोल्ड भी चढ़ा, लेकिन सीमित दायरे में
गोल्ड फ़्यूचर्स के फरवरी कॉन्ट्रैक्ट में ₹173 (0.13%) की बढ़त दर्ज की गई और कीमत ₹1,30,280 प्रति 10 ग्राम तक पहुंची. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड लगभग USD 4,200 के आसपास स्थिर रहा, क्योंकि निवेशक फेडरल रिजर्व के निर्णय से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए हैं. कॉमैक्स (Comex) पर सिल्वर फ़्यूचर्स मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट USD 1.3 (2.14%) बढ़कर USD 62.14 प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है.
बीते दो सत्रों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिल्वर USD 3.73 (6.4%) मजबूत हुआ है. निवेशकों का कहना है कि लगातार घटती ग्लोबल सप्लाई, महत्वपूर्ण औद्योगिक मांग और फेड की संभावित नरम नीतियों ने सिल्वर को तेज गति दी है. इसके साथ ही, अमेरिका द्वारा सिल्वर को ‘क्रिटिकल मिनरल्स लिस्ट’ में शामिल करने से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
ETF में जबर्दस्त इनफ्लो
सिल्वर ETF (Exchange Traded Fund) में भी इतिहासिक निवेश देखा गया. iShares ने पिछले सप्ताह 324 टन सिल्वर खरीदी, जो जुलाई के बाद सबसे बड़ा साप्ताहिक इनफ्लो है. विश्लेषकों का मानना है कि ETF निवेश में यह उछाल इस बात का संकेत है कि निवेशक आने वाले महीनों में भी सिल्वर की मजबूती की उम्मीद कर रहे हैं.
चीन ने लगातार बढ़ाया गोल्ड रिजर्व, सेंट्रल बैंकों की भी भारी खरीद
गोल्ड की वैश्विक मांग में केंद्रीय बैंकों की खरीदारी बड़ा कारक बनी हुई है. चीन ने लगातार 13वें महीने अपने सोने के भंडार में इजाफा करते हुए इसे 74.12 मिलियन ट्रॉय औंस तक पहुंचा दिया है. विशेषज्ञों के अनुसार, केंद्रीय बैंकों की तेज खरीद सोने को लंबे समय में मजबूत आधार प्रदान कर रही है. बाजार में आम उम्मीद है कि फेडरल रिज़र्व 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती का ऐलान कर सकता है. हालाँकि, फेड चेयर जेरोम पॉवेल भविष्य की पॉलिसी पर सतर्क रुख अपना सकते हैं, क्योंकि अमेरिका में महंगाई अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. विश्लेषकों का कहना है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस, डॉट प्लॉट और फेड की आर्थिक प्रोजेक्शन आने वाले हफ्तों में गोल्ड और सिल्वर के रुझान को तय करेंगे.
Also Read : अनक्लेम्ड फंड पर सरकार का बड़ा मिशन, PM मोदी ने बताए चौंकाने वाले आंकड़े
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

