नयी दिल्ली : लॉयड इलेक्ट्रिक ने इस साल गर्मी के मौसम में महानगरों में बढती बिक्री के मद्देनजर करीब चार लाख एयर कंडीशनर बेचने का लक्ष्य रखा है. ताकि घरेलू एसी बाजार की 11 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जा सके.
कंपनी चालू वित्त वर्ष में बिक्री को बढावा देने के लिए विज्ञापन आदि पर 55 करोड़ रुपये तक खर्च करने पर भी विचार कर रही है. लायड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के निदेशक निपुण सिंघल ने कहा ‘इस साल हमने घरेलू एसी खंड में बाजार हिस्सेदारी बढाकर 11 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है जो पिछले सत्र में आठ प्रतिशत थी.’
उन्होंने कहा कि उद्योग को इस मौसम में करीब 40 लाख एसी बेचने की उम्मीद है और लॉयड का योगदान इसमें करीब चार लाख इकाई होगा. पिछले साल कंपनी ने लॉयड ब्रांड के तहत करीब 2.5 लाख एसी बेचे थे.