Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
AC बाजार में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी बढाएगी लॉयड इलेक्ट्रिक
नयी दिल्ली : लॉयड इलेक्ट्रिक ने इस साल गर्मी के मौसम में महानगरों में बढती बिक्री के मद्देनजर करीब चार लाख एयर कंडीशनर बेचने का लक्ष्य रखा है. ताकि घरेलू एसी बाजार की 11 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जा सके. कंपनी चालू वित्त वर्ष में बिक्री को बढावा देने के लिए विज्ञापन आदि पर 55 […]
नयी दिल्ली : लॉयड इलेक्ट्रिक ने इस साल गर्मी के मौसम में महानगरों में बढती बिक्री के मद्देनजर करीब चार लाख एयर कंडीशनर बेचने का लक्ष्य रखा है. ताकि घरेलू एसी बाजार की 11 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जा सके.
कंपनी चालू वित्त वर्ष में बिक्री को बढावा देने के लिए विज्ञापन आदि पर 55 करोड़ रुपये तक खर्च करने पर भी विचार कर रही है. लायड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के निदेशक निपुण सिंघल ने कहा ‘इस साल हमने घरेलू एसी खंड में बाजार हिस्सेदारी बढाकर 11 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है जो पिछले सत्र में आठ प्रतिशत थी.’
उन्होंने कहा कि उद्योग को इस मौसम में करीब 40 लाख एसी बेचने की उम्मीद है और लॉयड का योगदान इसमें करीब चार लाख इकाई होगा. पिछले साल कंपनी ने लॉयड ब्रांड के तहत करीब 2.5 लाख एसी बेचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement