बूंद (राजस्थान): वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि बेमौसम बारिश एवं आंधी के चलते प्रभावित हुए किसानों के लिए मुआवजे की सीमा बढाने के वास्ते केंद्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगा.
बूंदी जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित तिमेली गांव के किसानों के साथ बातचीत में जेटली ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री किसानों को हुए नुकसान को लेकर बहुत चिंतित हैं.. सरकार उन किसानों की मदद के लिए मुआवजे की सीमा बढाएगी जिनकी फसलें बारिश एवं आंधी से खराब हो गई हैं.’’ तिमेली आंधी और बारिश से सबसे अधिक प्रभावित गांवों में से एक है.उन्होंने कहा कि राजस्थान हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से सबसे अधिक प्रभावित है और बूंदी जिले में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जेटली ने किसानों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.