Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट साझेदारी पर बातचीत की मियाद 30 दिन बढ़ायी
इंटरनेट की दुनिया की दो पुरानी और दिग्गज कंपनियों याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट पर सर्च की आपसी साझेदारी को लेकर हो रही बातचीत की समय सीमा 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है. इन दोनों कंपनियों ने इस मुद्दे पर साल 2010 में आपसी समझौता किया था. इस समझौते में पांच साल के बाद […]
इंटरनेट की दुनिया की दो पुरानी और दिग्गज कंपनियों याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट पर सर्च की आपसी साझेदारी को लेकर हो रही बातचीत की समय सीमा 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है. इन दोनों कंपनियों ने इस मुद्दे पर साल 2010 में आपसी समझौता किया था. इस समझौते में पांच साल के बाद इस मुद्दे पर फिर से बातचीत या समझौते को रद्द करने का प्रावधान था.
रॉयटर्स के मुताबिक, दोनों कंपनियों की इस साझेदारी के 5 साल पूरे हो चुके हैं. अब इसी कड़ी में ये दोनों कम्पनियां अगले 10 सालों के लिए आपसी साझेदारी के इस समझौते को बढ़ाना चाहती हैं. हालांकि, इन दोनों के लिए उनके पूर्व सीइओ की तरफ से की गई ये साझेदारी कांटोंभरी ही साबित हुई है लेकिन गूगल जैसी दिग्गज कंपनी से टक्कर लेने के लिए इस साझेदारी को आगे बढ़ाना इन दोनों के लिए मजबूरी लगने लगा है.
इंटरनेट पर सर्च को लेकर हुई साल 2010 की इस साझेदारी ने इन दोनों कंपनियों को पांच साल बाद इस मुद्दे पर फिर से विचार करने का विकल्प दिया था. 23 फरवरी को खत्म हुई समय सीमा के हिसाब से इन दोनों कंपनियों के पास इस समझौते पर फिर से बातचीत के लिए 30 दिनों का समय था, जिसे आपसी सहमति से दोनों ने 30 और दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है.
यूएस सेक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में दाखिल की अर्जी से मिली जानकारी के मुताबिक, याहू और माइक्रोसॉफ्ट, दोनों ने आपसी सहमति से इस बातचीत को समाप्त करने की समय सीमा की मियाद 60 दिनों तक बढ़ाने की बात कही है. 23 फरवरी को खत्म हुई मियाद के बाद इन 60 दिनों के विस्तार से दोनों को अब 23 अप्रैल तक का समय मिल जायेगा.
अगर आंकड़ों की बात करें तो इन दोनों कंपनियों की ये पार्टनरशिप आशाओं के अनुरूप परिणाम नहीं दे सकी, जो इन दोनों के लिए परेशानी का सबब है. जिस गूगल से लड़ने के लिए इन दोनों ने हाथ मिलाया था, वही गूगल अकेले अमेरिका के इंटरनेट के सर्च बाजार में दो-तिहाई हिस्से पर कब्जा जमाये बैठा है. जबकि, याहू और माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी के बावजूद इंटरनेट सर्च के अमेरिकी बाजार में इनकी हिस्सेदारी कुल मिलाकर बमुश्किल 30 फीसदी तक ही पहुंच पाई है.
ऐसे में, इंटरनेट की दुनिया के तकनीकी जानकारों की नजर में इन दोनों कंपनियों के गठजोड़ की ये बातचीत बहुत अहम है. अगर इस बार इनकी साझेदारी सफल होती है तो गूगल को इनसे कड़ी टक्कर मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement