ICICI Prudential AMC IPO: ICICI Prudential Asset Management Company देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी मानी जाती है. यह आखिरकार अपना IPO लेकर आ रही है. कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है और पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर से खुलने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा इश्यू offer-for-sale है, यानी कंपनी को इसमें से कोई पैसा नहीं मिलने वाला है. पूरा पैसा UK आधारित Prudential Corporation Holdings को जाएगा, जो अपनी लगभग 4.89 करोड़ शेयर बेच रही है.
IPO कब खुलेगा और क्या है टाइमलाइन?
युवा निवेशकों के लिए सबसे जानकारी वाली बात यह है कि 11 दिसंबर को एंकर बुक, 12 से 16 दिसंबर तक पब्लिक इश्यू, 17 दिसंबर को अलॉटमेंट और 19 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होने वाली है. यानी दिसंबर के तीसरे हफ्ते में ये शेयर आपकी स्क्रीन पर ट्रेड करते दिखने वाले है.
कितना बड़ा है ICICI Prudential AMC?
यह कंपनी ICICI Bank और Prudential के बीच 1998 से चल रही साझेदारी है, और आज यह लगभग 13.2% मार्केट शेयर के साथ दूसरी सबसे बड़ी AMC है. कंपनी की कमाई भी लगातार बढ़ रही है, जो साल 2025 के पहले छह महीनों में कंपनी ने 1,618 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. राजस्व भी तेजी से बढ़ रहा है, जो निवेशकों के भरोसे को दिखाता है.
यंग इन्वेस्टर्स के लिए क्या खास है ये IPO?
इस IPO में कोई नया शेयर नहीं बनाया जा रहा है, इसलिए कंपनी पर कर्ज या खर्च का दबाव नहीं बढ़ेगा. साथ ही, AMC सेक्टर आमतौर पर स्थिर माना जाता है क्योंकि इसका बिजनेस बाजार की भागीदारी पर चलता है. ICICI समूह में यह चौथी कंपनी होगी जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगी, जिससे ग्रुप की मजबूती और ब्रांड वैल्यू भी जुड़ती है.
क्या ये IPO देखने लायक है?
अगर आप निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं और AMC सेक्टर को समझने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह IPO एक अच्छा मौका दे सकता है समझने का कि बड़े फंड हाउस कैसे काम करते हैं. निवेश का फैसला हमेशा जोखिम समझकर ही करना चाहिए, लेकिन इतना जरूर है कि ICICI Prudential AMC का आकार, मुनाफा और तेजी से बढ़ता ग्राहक आधार इसे चर्चा में लाने के लिए काफी है.
ALSO READ: Latest IPOs India 2025: ग्रे मार्केट में चमके तीन IPO, क्या लिस्टिंग पर होगा बंपर लाभ?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

